स्नेचिंग के मामले में एक युवक गिरफ्तार
यमुनानगर | NEWS - स्पेशल सेल की टीम ने नाइट डोमिनेशन के दौरान 18 नवंबर को कैंप में पैदल जा रही एक महिला के कान से सोने की बाली छीनने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि देर रात एक युवक वारदात की फिराक में आईटीआई के नजदीक घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक मक्खन सिंह, उमेश, राजू, कुलदीप की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान प्रहलाद पूरी निवासी हरदीप के नाम से हुई। इंचार्ज राजेश ने बताया कि आरोपी ने 18 नवंबर को कैंप में पैदल जा रही एक महिला के कान से सोने की बाली झपट ली थी। और मौके से फरार हो गया था आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
READ ALSO - Ambala - ड्राइवर के नाम पर 110 करोड़ के शराब कारोबार का सनसनीखेज खुलासा