सोनीपत के गांव बेयापुर में गैंगस्टर रामकरण दवारा गांव में बनाई गई तीन दुकानों और उसकी प्रॉपर्टी को पीला पंजा चलाकर धराशाई कर दिया गया.
सोनीपत, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा में ताऊ का बुलडोजर लगातार नशा तस्करों और अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों द्वारा कब्जा की गई जमीन पर प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए निर्माण को धराशाई कर बदमाशों की कमर तोड़ी जा रही है। सोनीपत में गैंगस्टर रामकरण की अवैध प्रॉपर्टी पर पीला पंजा चलाकर उसे धराशाई कर दिया गया।
हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए सख्त निर्देशों के बाद बदमाश और नशा तस्करों पर प्रशासन लगातार शिकंजा कसता जा रहा है ताकि उसकी कमर को तोड़ा जा सके और अवैध रूप से बनाई गई प्रॉपर्टी को धराशाई हो सके। इसी कडी में सोनीपत के गांव बेयापुर में गैंगस्टर रामकरण दवारा गांव में बनाई गई तीन दुकानों और उसकी प्रॉपर्टी को पीला पंजा चलाकर धराशाई कर दिया गया।
रामकरण पर हत्या, हत्या प्रयास, अपहरण और लूट आदि से संबंधित दो दर्जन से ज्यादा अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। मौके पर भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल व जिला योजनाकार विभाग के अधिकारियों की अगुवाई में अवैध बिल्डिंग को तोड़ दिया गया।
यहां गांव बेय्यापुर में यह निर्माण अवैध रूप से किया गया था जिस से संबंधित विभाग द्वारा नोटिस भी दिए गए लेकिन इन्होंने कोई कदम नहीं उठाया अब प्रशासनिक कार्रवाई अमल में लाते हुए 3 दुकानों को धराशाही कर दिया गया है और प्रशासन की यह कार्रवाई अवैध निर्माण पर लगातार जारी रहेगी- जिला योजनाकार विभाग अधिकारी, देशराज
देखते ही देखते पीले पंजे की मदद से बनाई गई दुकानों को धराशाही कर दिया इस दौरान रामकरण के पिता भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि यह प्रॉपर्टी तो उन्होंने अपनी पत्नी के नाम पर खरीदी थी इसमें उनके बेटे रामकरण का कोई रोल नहीं है उन्होंने अपने बेटे रामकरण को बेदखल भी पहले से ही कर रखा है लेकिन आज उनकी इस प्रॉपर्टी को गिरा दिया गया यह प्रशासन का सही कदम नहीं है उन्होंने आरोप लगाया कि नोटिस भी इन्होंने नहीं दिया- गांव बेय्यापुर निवासी, रामफल
देखते ही देखते पीले पंजे की मदद से बनाई गई दुकानों को धराशाही कर दिया इस दौरान रामकरण के पिता भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि यह प्रॉपर्टी तो उन्होंने अपनी पत्नी के नाम पर खरीदी थी इसमें उनके बेटे रामकरण का कोई रोल नहीं है उन्होंने अपने बेटे रामकरण को बेदखल भी पहले से ही कर रखा है लेकिन आज उनकी इस प्रॉपर्टी को गिरा दिया गया यह प्रशासन का सही कदम नहीं है उन्होंने आरोप लगाया कि नोटिस भी इन्होंने नहीं दिया- गांव बेय्यापुर निवासी, रामफल
गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रशासन द्वारा खरखोदा , जठेड़ी , बड़वासनी और सोनीपत मैं भी अवैध निर्माणों को धरा शाही किया जा चुका है प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए सख्त चेतावनी दी है कि अवैध निर्माण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसलिए लोगों को अवैध प्रॉपर्टी खरीदने और उस पर निर्माण करने से बचना चाहिए।
ये भी
पढ़ें..