Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐆𝐮𝐫𝐮𝐠𝐫𝐚𝐦 𝐍𝐞𝐰𝐬: गुरुग्राम में 500 एकड़ में बनेगा जैव विविधता पार्क व झील


𝐀𝐛𝐨𝐮𝐭 𝟒𝟐𝟎 𝐚𝐜𝐫𝐞𝐬 𝐨𝐟 𝐁𝐢𝐨𝐝𝐢𝐯𝐞𝐫𝐬𝐢𝐭𝐲 𝐏𝐚𝐫𝐤 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐛𝐞 𝐝𝐞𝐯𝐞𝐥𝐨𝐩𝐞𝐝 𝐢𝐧 𝟑 𝐯𝐢𝐥𝐥𝐚𝐠𝐞𝐬 𝐧𝐚𝐦𝐞𝐥𝐲 𝐃𝐚𝐦𝐝𝐚𝐦𝐚, 𝐊𝐡𝐞𝐝𝐥𝐚 𝐚𝐧𝐝 𝐀𝐛𝐡𝐚𝐲𝐩𝐮𝐫 𝐨𝐟 𝐆𝐮𝐫𝐮𝐠𝐫𝐚𝐦 𝐝𝐢𝐬𝐭𝐫𝐢𝐜𝐭 𝐚𝐧𝐝 𝐃𝐚𝐦𝐝𝐚𝐦𝐚 𝐥𝐚𝐤𝐞 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐛𝐞 𝐫𝐞𝐬𝐭𝐨𝐫𝐞𝐝 𝐢𝐧 𝐚𝐛𝐨𝐮𝐭 𝟖𝟎 𝐚𝐜𝐫𝐞𝐬. 𝐓𝐡𝐢𝐬 𝐡𝐮𝐠𝐞 𝐩𝐫𝐨𝐣𝐞𝐜𝐭 𝐨𝐟 𝐚𝐛𝐨𝐮𝐭 𝟓𝟎𝟎 𝐚𝐜𝐫𝐞𝐬 𝐰𝐚𝐬 𝐟𝐨𝐫𝐦𝐚𝐥𝐥𝐲 𝐬𝐭𝐚𝐫𝐭𝐞𝐝 𝐛𝐲 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫, 𝐌𝐚𝐧𝐨𝐡𝐚𝐫 𝐋𝐚𝐥 𝐚𝐧𝐝 𝐔𝐧𝐢𝐨𝐧 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫 𝐟𝐨𝐫 𝐒𝐭𝐚𝐭𝐞, 𝐑𝐚𝐨 𝐈𝐧𝐝𝐞𝐫𝐣𝐢𝐭 𝐒𝐢𝐧𝐠𝐡 𝐭𝐨𝐝𝐚𝐲 𝐚𝐟𝐭𝐞𝐫  𝐃𝐞𝐩𝐮𝐭𝐲 𝐂𝐨𝐦𝐦𝐢𝐬𝐬𝐢𝐨𝐧𝐞𝐫 𝐍𝐢𝐬𝐡𝐚𝐧𝐭 𝐊𝐮𝐦𝐚𝐫 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯, 𝐰𝐡𝐨 𝐢𝐬 𝐭𝐡𝐞 𝐂𝐡𝐚𝐢𝐫𝐦𝐚𝐧 𝐨𝐟 𝐆𝐮𝐫𝐮𝐣𝐚𝐥 𝐚𝐧𝐝 𝐚𝐥𝐬𝐨 𝐉𝐨𝐢𝐧𝐭 𝐒𝐞𝐜𝐫𝐞𝐭𝐚𝐫𝐲 𝐨𝐟 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐒𝐭𝐚𝐭𝐞 𝐂𝐒𝐑 𝐓𝐫𝐮𝐬𝐭, 𝐬𝐢𝐠𝐧𝐞𝐝 𝐚 𝐭𝐫𝐢𝐩𝐚𝐫𝐭𝐢𝐭𝐞 𝐚𝐠𝐫𝐞𝐞𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐰𝐢𝐭𝐡 𝐄𝐘 𝐅𝐨𝐮𝐧𝐝𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧.



गुरुग्राम, डिजिटल डेक्स।। गुरुग्राम जिला के 3 गांवों दमदमा, खेड़ला और अभयपुर में लगभग 420 एकड़ में जैव विविधता पार्क का निर्माण होगा और लगभग 80 एकड़ में दमदमा झील का पुनः निर्माण किया जाएगा। इस वृह्द परियोजना की शुरुआत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने की। यह परियोजना गुरूजल, हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट तथा ई वाई फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से विकसित की जाएगी।

इसके लिए मुख्यमंत्री तथा केंद्रीय राज्य मंत्री की उपस्थिति में उपायुक्त निशांत कुमार यादव, जो गुरूजल के चेयरमैन हैं और हरियाणा राज्य सीएसआर ट्रस्ट के संयुक्त सचिव भी हैं, ने ई वाई फाउंडेशन के साथ एक त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए। ई वाई फाउंडेशन की तरफ से संस्था के अध्यक्ष बाला चंद्र राजा रमन ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। इसके बाद उपायुक्त यादव तथा राजा रमन ने दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया।

इस मौके पर गांव दमदमा में आयोजित कार्यक्रम में जैव विविधता पार्क व दमदमा झील के पुर्न निर्माण की परियोजना के अलावा गुरूजल की पानी संरक्षण के लिए चलाई जा रही गतिविधियों पर एक प्रदर्शनी भी लगाई गई थी, जिसका मुख्यमंत्री तथा केंद्रीय राज्य मंत्री ने अवलोकन किया। कार्यक्रम में उपस्थित गांव दमदमा, गांव अभयपुर तथा खेड़ला के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री व केंद्रीय राज्य मंत्री को पगड़ी पहनाकर तथा पौधा भेंट कर उनका सम्मान किया।

गांव दमदमा व आस पास के क्षेत्र को पर्यटकों के लिए बनाया जाएगा आकर्षण का केंद्र... कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस क्षेत्र को पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए पर्यत्नशील है। इस साल में वे दूसरी बार गांव दमदमा आए हैं। पहले दमदमा में एडवेन्चर स्पोर्ट्स का उद्घाटन करने आए थे। अब पर्यावरण और जल संरक्षण के अलावा जैव विविधता की परियोजना का शुभारंभ करने आए हैं। उन्होंने कहा कि जैव विविधता के नाते हमारे साथ रहने वाले जीव जंतुओं की चिंता करनी जरूरी है, क्योंकि यह पृथ्वी और प्रकृति केवल मनुष्य के लिए ही नहीं अपितु सभी जीव जंतुओं के लिए है।

Addressing the programme, Manohar Lal said that the government is making efforts to make this area a centre of attraction for tourists. He has come to the village Damdama for the second time this year. Earlier, he had come to inaugurate adventure sports in Damdama. Now, apart from environment and water conservation, we have come to launch the project of biodiversity. He said that due to biodiversity, it is necessary to worry about the animals living with us because this earth and nature are not only for humans but for animals too.

मुख्यमंत्री ने किया आह्वान, उपलब्ध स्वच्छ पानी का सभी करें सदुपयोग, पानी की बचत और संचयन में अपनी भागीदारी करें सुनिश्चित... मुख्यमंत्री ने पानी की बचत करने का सभी से आह्वान करते हुए कहा कि हमें उपलब्ध पानी का प्रबंधन करके इसका सदुपयोग करना है, अन्यथा भावी पीढ़ियां हमें कभी माफ नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि भूमिगत जल स्तर निरंतर नीचे गिरता जा रहा है और भविष्य में पानी की किल्लत झेलनी पडे़गी। इसलिए सभी को जागरूक होकर पानी की बचत और संचयन में अपनी भागीदारी करनी है।

Calling upon everyone to save water, the Chief Minister said that each one of us has to manage the utilization of available water and make good use of it, otherwise, future generations will have to face the scarcity of water.

उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीतिक विषय नहीं है, बल्कि जीवन से जुड़ा हुआ विषय है, इसलिए पानी बचाने, ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए सभी एकजुटता से काम करें... उन्होंने कहा कि हमें पानी का पुनः उपयोग करना पडे़गा। शोधित पानी को हम खेती, सिंचाई आदि कार्यों में उपयोग कर सकते हैं। अब नई कॉलोनियों में पानी की डबल पाईप लाईन डाली जा रही है, जिसमें पीने का स्वच्छ पानी एक लाईन में आएगा और दूसरी में शोधित पानी की आपूर्ति होगी। उद्योगों में भी शोधित पानी की आपूर्ति की जाएगी।

जैव विविधता पार्क व झील के विकास पर ई वाई फाउंडेशन खर्च करेगी 70 करोड़ रुपये... मुख्यमंत्री ने ई वाई फाउंडेशन की सराहना करते हुए कहा कि यह कंपनी इस प्रोजेक्ट पर स्वेच्छा से 70 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। उन्होंने बताया कि कंपनियों को अपना सीएसआर फंड सही ढंग से सामाजिक कार्यों में खर्च करने को प्रेरित करने के लिए हमने हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट बनाया है। पिछले एक वर्ष में कंपनियों ने इस ट्रस्ट के माध्यम से प्रदेश में 542 करोड़ रुपये सीएसआर के खर्च किए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कंपनियों का आह्वान करेंगे कि प्रदेश में कम से कम एक हजार करोड़ रुपये सीएसआर के माध्यम से सामाजिक कार्यों में लगें। इस पैसे को पर्यावरण, जल संरक्षण, स्वास्थ्य तथा शिक्षा पर खर्च किया जाएगा। जल संरक्षण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए मुख्यमंत्री ने गुरूजल टीम के कार्यों की भी सराहना की।

EY Foundation will spend Rs 70 crore on the development of Biodiversity Park and Lake. In the coming time, efforts will be made to spend at least one thousand crore rupees for CSR in the state, in the last one year Rs 542 crore was spent. “We have formed the Haryana CSR Trust to motivate companies to spend their CSR funds in the right way in social works. In the last one year, companies have spent Rs 542 crore for CSR in the state through this trust,” added  Manohar Lal.

गुरुग्राम तथा नूंह जिलों में 10 हजार एकड़ में विकसित होगी जंगल सफारी... मुख्यमंत्री ने बताया कि जैव विविधता पार्क और झील के विकास के अलावा, गुरुग्राम तथा नूंह जिलों में अरावली की पहाड़ियों में लगभग 10 हजार एकड़ में जंगल सफारी बनाने का कार्य भी प्रस्तावित है। इससे भी पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

The Chief Minister said that apart from the development of a Biodiversity Park and Lake, it is also proposed to make a jungle safari in about 10,000 acres in the Aravalli hills in Gurugram and Nuh districts. This will also promote tourism and employment opportunities will be available to the people.

वर्तमान सरकार ने पानी बचाने की मुहिम शुरू की, झीलों व तालाबों को खत्म होने से बचाना जरूरी- राव इंद्रजीत सिंह... इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में पानी बचाने का अभियान शुरू किया जिसे हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आगे बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि कभी दमदमा झील तथा बड़खल झील बड़ी हुआ करती थी, लेकिन शहरीकरण इस प्रकार से बढ़ा कि बड़खल झील तो खत्म हो गई और दमदमा झील खत्म होने को है। राव इंद्रजीत सिंह ने भी घटते भूजल स्तर पर चिंता जताते हुए पानी का संरक्षण व संचयन करने पर जोर दिया।

इस मौके पर ई वाई फाउंडेशन के अध्यक्ष बालाचंद्र राजमोहन ने कहा कि उन्हें इस क्षेत्र को देखकर मन में खुशी हुई। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी सीएसआर के दायरें में नहीं आती बल्कि स्वेच्छा से इस प्रोजेक्ट पर खर्च कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट को विकसित करने में टैरी, सिडार, आईआईटी, कोलंबिया युनिवर्सिटी आदि संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा।

4 चरणों में विकसित होगा जैव विविधिता पार्क... यह परियोजना चार चरणों में विकसित होगी। पहले चरण में क्षेत्र के पेड़-पौधों व मिट्टी आदि का अध्ययन करने के साथ नर्सरी का निर्माण व झील की सफाई की जाएगी। दूसरे चरण में वॉटर शैड मैनेजमेंट व पौधारोपण की शुरूआत होगी, तीसरे चरण में झील का विकास और चौथे चरण में पौधारोपण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दमदमा झील का जीर्णोद्धार चार साल में और जैव विविधिता पार्क विकसित करने का कार्य 10 साल में पूरा होगा।

This project will be developed in four phases. In the first phase, along with studying the plants and soil of the area, the construction of a nursery and cleaning of the lake will be done. In the second phase, watershed management and tree plantation will be started, in the third phase the lake will be developed and in the fourth phase, the plantation will be done. He said that the renovation of Damdama Lake would be completed in four years and the work of developing Biodiversity Park would be completed in 10 years.

इस अवसर पर सोहना के विधायक संजय सिंह, मुख्यमंत्री के पब्लिक सेफटी एडवाइजर अनिल राव सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

 


 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads