अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा ने परिवार पहचान पत्र को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक
यमुनानगर | NEWS - अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा ने परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) से संबंधित त्रुटियों को सही करवाने का जिलावासियों से आह्वान किया है। अतिरिक्त उपायुक्त बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में परिवार पहचान पत्र को लेकर अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि परिवार पहचान पत्र से संबंधित त्रुटियों को दूर करवाने के लिए हरियाणा पहचान पत्र प्राधिकरण द्वारा प्रत्येक गांव व वार्ड में विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं ताकि आमजन को पीपीपी से संबंधित खामियों को दुरुस्त कराने में सुविधा हो सके। उन्होंने बताया कि जिला में 10, 11, 16, 17 व 18 दिसंबर को प्रत्येक गांव व शहरी क्षेत्र के वार्डों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि अगर परिवार पहचान पत्र में कोई खामी रह गई है तो वह उपरोक्त तिथियों में आयोजित कैंप में पहुंचकर संशोधन अवश्य करवाएं। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। सरकार की विभिन्न योजनाओं व सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए परिवार पहचान पत्र होना अनिवार्य है।
अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल समय-समय पर स्वयं योजना का अवलोकन करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि अलग-अलग तिथियों में 5 दिन तक शिविर आयोजित करने का मकसद यही है कि पात्र परिवार अपने परिवार पहचान पत्र को ठीक करवा सके ताकि उन्हें योजनाओं का लाभ मिल सके।
उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र शिविर का आयोजन लोकल कमेटी के अनुसार किया जाना है और कैंप में लोकल कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि 5 दिनों तक आयोजित किए जाने वाले इन परिवार पहचान पत्र शिविर में जिस भी परिवार के परिवार पहचान पत्र में हस्ताक्षर नहीं है वे इसे ठीक करवा सकते हैं। अगर किसी की फैमिली आईडी नहीं बनी है अथवा उसमें कोई गलती है तो उसे भी इन शिविर में ठीक करवाया जा सकता है। इसी प्रकार दिव्यांगजन अपना प्रमाण पत्र अपलोड करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिन नागरिकों की आयु 55 वर्ष है और उनकी वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से कम है तो उन्हें अपना जन्म प्रमाण पत्र का प्रमाण देना होगा। अगर किसी परिवार का फैमिली आईडी में रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ तो वह भी इन शिविर में रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। अगर किसी की फैमिली आईडी में नॉट ट्रेसेबल है तो उसका भी वेरिफिकेशन इन शिविरों के दौरान किया जाएगा।