ज्ञानचंद गुप्ता ने वित प्रबंधन एवं बजट पर विमर्श पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला को किया संबोधित, विधायकों ने राज्यों के वित्त प्रबंधन एवं बजट की बारिकियों की हासिल की जानकारी.
पंचकूला, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सभी विधायकों से आह्वान किया कि जिन लोगों ने उन्हें चुनकर भेजा है, वे उनकी आशाओं पर खरा उतरे और साथ ही विधायी कार्यों में भी अपना सक्रिय योगदान दें ताकि प्रदेश के लोगों को इसका लाभ मिल सके।
ज्ञानचंद गुप्ता आज पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सेक्टर-1 में वित प्रबंधन एवं बजट पर विमर्श विषय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला के समापन अवसर पर संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मंत्रीगण और विधायक उपस्थित थे।
गुप्ता ने कहा कि एक अच्छा शासन सुनिश्चित करने के लिये जनता के प्रतिनिधि के रूप में विधायक राज्य में बनने वाले कानूनों पर चर्चा करते है और उन्हें पारित करते है। साथ ही सरकार के काम काज पर नजर रखते है। इसके अलावा वे बजट के जरिये सार्वजनिक संसाधनों के प्रभावी आवंटन को भी सुनिश्चित करते है।
कार्यशाला का उद्घाटन करने के लिये मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते हुये गुप्ता ने कहा कि इस विमर्श से विधायकों को विधायकी काम काज के साथ साथ बजट की बारिकियों को समझने का अवसर प्राप्त हुआ है कि कैसे वे अपने विधानसभा क्षेत्र से संबंधित मांगों को बजट मे शामिल करवा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च के साकेत सूर्य और मानस गुब्बी ने विभिन्न सत्रों में राज्यों के वित्त प्रबंधन एवं बजट की बारिकियों को बड़े ही अच्छे ढंग से विधायकों के सामना रखा, जिसका विधायकी कार्या में लाभ होगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बजट में हम आने वाले साल में लागू होने वाली योजना, कार्यक्रम और परियोजनाओं की रचना करते है। बजट में विकास की ज्यादा जरूरत वाले क्षेत्र विशेषकर गरीब व पिछड़े वर्ग के जीवन स्तर को उंचा उठाने के लिये विशेष प्रावधान किये जाते है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बजट में हम आने वाले साल में लागू होने वाली योजना, कार्यक्रम और परियोजनाओं की रचना करते है। बजट में विकास की ज्यादा जरूरत वाले क्षेत्र विशेषकर गरीब व पिछड़े वर्ग के जीवन स्तर को उंचा उठाने के लिये विशेष प्रावधान किये जाते है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का प्रयास है कि पंक्ति में खडे अंतिम व्यक्ति को सबसे पहले योजनाओं का लाभ देकर उनके जीवनस्तर का उंचा उठाया जाये ताकि वह समाज की मुख्यधारा में शामिल होकर देश के नवनिर्माण में अपना योगदान दें सके।
उन्होंने कहा कि सभी विधायक मिलकर विधानसभा में एक स्वस्थ परंपरा कायम करें। कोई भी विषय विधानसभा में चर्चा के लिये आता है, उस पर जितना सार्थक मंथन होगा उसके उतने ही बेहतर परिणाम सामने आयेंगे। उन्होंने कहा कि विधायकों के सहयोग से विधानसभा में अनेक नई पहल लागू की गई है, जिनके सकारात्मक परिणाम सामने आये हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा को एक आदर्श विधानसभा बनाने का उनका प्रयास जारी रहेगा।
इस अवसर पर गुप्ता ने कार्यशाला के सफल आयोजन के लिये विधानसभा के सभी अधिकारियो व कर्मचारियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का मंच संचालन विधानसभा के मीडिया एवं जनसंचार अधिकारी दिनेश कुमार ने किया। इस मौके पर विधानसभा के सचिव एनके नांदल, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि सभी विधायक मिलकर विधानसभा में एक स्वस्थ परंपरा कायम करें। कोई भी विषय विधानसभा में चर्चा के लिये आता है, उस पर जितना सार्थक मंथन होगा उसके उतने ही बेहतर परिणाम सामने आयेंगे। उन्होंने कहा कि विधायकों के सहयोग से विधानसभा में अनेक नई पहल लागू की गई है, जिनके सकारात्मक परिणाम सामने आये हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा को एक आदर्श विधानसभा बनाने का उनका प्रयास जारी रहेगा।
इस अवसर पर गुप्ता ने कार्यशाला के सफल आयोजन के लिये विधानसभा के सभी अधिकारियो व कर्मचारियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का मंच संचालन विधानसभा के मीडिया एवं जनसंचार अधिकारी दिनेश कुमार ने किया। इस मौके पर विधानसभा के सचिव एनके नांदल, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें..