खेलकूद प्रतियोगिता
रादौर, डिजिटल डेक्स।। डीएवी पब्लिक स्कूल में सोमवार को दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जिसमें पंचनद शोध संस्थान व जिला बाल कल्याण समति के पूर्व सदस्य सुरेश पाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में नगरपालिका रादौर की ब्रांड अंबेसडर शीतल पांडे व अरविंद रोहिल वशिष्ठ अतिथि के तौर पर मौजूद रही। खेल प्रतियोगिता स्कूल प्रिंसिपल रमन शर्मा की देखरेख में आयोजित की गई। इस मौके पर खिलाडिय़ों ने मार्च पास्ट के बाद खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि सुरेशपाल ने कहा कि खेलों का विद्यार्थी जीवन में विशेष महत्व है।
खेलों में भाग लेने से बच्चे शारीरिक रूप से फिट रहने के साथ ही तनाव मुक्त भी रहते है। आज खेलों में भाग लेकर काफी युवा अपना भविष्य उज्जवल कर रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार को खेल को प्रत्येक बच्चे के लिए जरूरी कर देना चाहिए, ताकि व मोबाइल, टीवी व अन्य सीरियल का बच्चे पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है, उससे बच्चा बचा रहेगा।
शीतल पांडे ने कहा कि अगर छोटे बच्चों को शुरुआत में ही अगर खेलों से जोड़ दिया जाए तो बच्चे के अंदर खेल का नशा होगा और व अन्य ड्रग्स जैसे नशों से भी दूर रहेगा। वही स्कूल के प्रिंसिपल रमन शर्मा ने कहा कि डीएवी संस्थान का हमेशा यही उद्देश्य रहा है कि बच्चों को शिक्षा के साथ साथ हर क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
जिसके लिए समय समय पर स्कूल में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर प्रतियोगिता में विजेता खिलाडिय़ों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
ये भी
पढ़ें..