Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar - GYM से लौट रही महिला का अपहरण करने वाले चारो आरोपी गिरफ्तार - पुलिस ने लिया रिमांड पर

 चारो बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे  


यमुनानगर | NEWS -  दिन दिहाड़े दहशत फैला कर जिम से अपनी कार में लौट रही महिला से लूट और किडनैपिंग की कोशिश करने वाले चारो बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे। घटना के कुछ घण्टों बाद ही पुलिस ने चारों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। चारो आपस मे दोस्त है और लूट करने के लिए पहले इन्होंने महिला की रेकी की और उसके बाद प्लानिंग के साथ इस घटना को अंजाम देने आए थे। लेकिन आसपास के लोगो और महिला के जानकारों के आने पर इनकी प्लानिंग फेल हो गई और 3 बदमाश भागने में कामयाब हो गए थे। लेकिन एक बदमाश मौके पर काबू कर लिया गया था। पुलिस अब इन चारों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी। ताकि इन बदमाशों का सारा रिकॉर्ड सामने आ सके। 


एसएचओ सिटी कमलजीत सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सुबह एक महिला जो कि जिम से लौट रही थी । तब 4 बदमाशों ने उसे गाड़ी में बन्द कर लिया और उसकी गर्दन दबाकर नीचे उससे लूट करने और किडनैप करने की कोशिश की। लेकिन जब उसके द्वारा शोर मचाया तो आसपास के लोगो ने एक बदमाश को काबू कर लिया और 3 मौके से भाग निकले थे । उसके बाद पुलिस ने जब इस पूरे मामले की जांच की और महिला के बयान अंकित किए गए।


एसपी मोहित होंडा के दिशा निर्देश पर सभी क्राइम TEAM ने एकजुट होकर इस मामले में काम किया और लूट और किडनैपिंग के चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चारों की पहचान दिनेश, दीपक ,शरद और विशाल के रूप में हुई है। पकड़ा गया दिनेश करनाल , दीपक छछरौली,शरद हुड्डा का और विशाल थाना छप्पर एरिया के रेतगढ़ का रहने वाला है। चारो को गिरफ्तार कर लिया गया है उन्हें कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जाएगी कि क्या यह पेशेवर अपराधी हैं या यह पहली वारदात थी इन सभी बातों की जांच की जाएगी। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads