पुलिस ने महिला हरमीत कौर निवासी भगु श्री मुक्तसर साहिब पंजाब व दिनेश निवासी मोहदीन पुर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.
रादौर, डिजिटल डेक्स।। मोबाइल टावर लगवाने के नाम पर गांव नाचरौन निवासी एक व्यक्ति से एक लाख 𝟏𝟒 हजार 𝟓𝟗𝟗 रूपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने महिला हरमीत कौर निवासी भगु श्री मुक्तसर साहिब पंजाब व दिनेश निवासी मोहदीन पुर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
Mobile Tower Installation Frauds
गांव नाचरौन निवासी जसवंत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 𝟑𝟏 मार्च 𝟐𝟎𝟐𝟐 को उसके मोबाइल पर मोबाइल टावर लगवाने संबधित मैसेज आया। 𝟐-𝟑 दिन बाद उसने उक्त मोबाइल नंबर पर फोन किया। तब उसकी एक लड़की से बात हुई जिसने अपना नाम हरमीत कौर बताया।
उसने कहा कि उसने उसके मोबाइन नंबर पर एचएफसीएल आईएफओटीईएल कंपनी का मोबाइल टावर लगवाने बारे मैसेज किया हुआ है। जिस पर लड़की ने उससे कहा कि इस बारे वह अपने सीनियर अधिकारियों से बात करती है।
उनकी कंपनी को कई जगह मोबाइल टावर लगाने है। हरमीत कौर ने उसे कहा कि मोबाइल टावर लगाने के लिए उसे पहले 𝟐 हजार रूपए फाइल खर्च जमा करवाना होगा। उसके कहने पर उसने पेटीएम से 𝟏𝟗𝟗𝟗 रूपए मेघपाल सिंह जिसका खाता नंबर 𝟕𝟔𝟎𝟐𝟒𝟔𝟔𝟐𝟏𝟗𝟏 ग्रामीण बैंक उतराखंड पर ट्रांस्फर कर दिए।
तब उन्होंने टावर लगवाने के संबंधी एग्रीमेंट के कागजात उसके पास भेजे। उन्होंने कहा उसे एनओसी के लिए 𝟐𝟎 हजार रूपए और देने होंगे। जिस पर उसने 𝟏𝟗𝟖𝟓𝟎 रूपए की राशि 𝟐𝟑 अप्रैल 𝟐𝟎𝟐𝟐 को मेघपाल के पास पेटीएम के माध्यम से भेज दी।
उसके बाद हरमीत कौर ने उसे फोन कर 𝟒𝟎 हजार रूपए और देने की बात कही। 𝟐𝟕 अप्रैल 𝟐𝟎𝟐𝟐 को फिर से उसने 𝟒𝟎 हजार रूपए मेघपाल के उपरोक्त खातें भी डाल दिए। लेकिन तब भी उनका पैसे मांगने का सिलसिला नहीं रूका। हरमीत कौर ने फिर से उसे ट्रांजेक्शन आईडी के नाम पर 𝟑𝟎 हजार रुपए और देने की बात कही।
मई 𝟐𝟎𝟐𝟐 को उसने 𝟑𝟎 हजार रूपए कर्ण राणा व मेघपाल के उपरोक्त खाता संख्या में डाल दिए। तब हरमीत कौर ने उसे कहा कि कंपनी उसके परिवार के चार सदस्यों का बीमा करेंगी, इसलिए उसे 𝟐𝟐 हजार रूपए और देने होंगे। जिस पर उसने 𝟔 गई 𝟐𝟎𝟐𝟐 को 𝟐𝟐 हजार 𝟔𝟎𝟎 की राशि मेघपाल के उपरोक्त खाता नंबर में डाली।
उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर कंपनी के कर्मचारी आकर मोबाइल टावर लगा देंगे। लेकिन कोई भी टावर लगाने नहीं आया। उसके बाद उसने हरमीत कौर को फोन किया तो उसने उसे फिर से 𝟏𝟔 हजार 𝟒𝟎𝟎 रुपए देने की मांग की।
और ये
भी पढ़ें.