Yamunanagar : जेल में लगाया गया 3 दिवसीय चिकित्सीय शिविर, की गई बंदियों के स्वास्थ्य की जांच
city life haryanaFebruary 20, 2023
0
3 दिवसीय चिकित्सीय शिविर
यमुनानगर | NEWS -जेल अधीक्षक विशाल छिब्बर की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनूप गोयल सिविल हस्पताल द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार आज जिला जेल यमुनानगर में बन्दियों के स्वास्थ्य की जांच हेतू तीन दिवसीय मैडिकल कैम्प शुरू किया गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग यमुनानगर की 3 टीमें गठित की गई और यह कैम्प 23 फरवरी 2023 तक चलेगा।
तीन दिवसीय मैडिकल कैम्प में जेल के लगभग सभी 1250 पुरुष व महिला बन्दियों के एच.आई.वी., वी.डी.आर.एल., एच.सी.वी., एच.बी.वी और टी.बी. टैस्ट करवाने का लक्ष्य रखा गया है और सभी बन्दियों की काउंसलिंग भी करवाई जाएगी ताकि ये बन्दी जेल में स्वस्थ रह सकें। मैडिकल कैम्प में डॉ. मनदीप, ओमप्रकाश, सनोली शर्मा, दीपचन्द, अंकित काम्बोज, रीना वर्मा, जय साहिब, संजीव, मनप्रीत सिंह, नरेश भारद्वाज, सुमित व अंकित उपस्थित रहे तथा बन्दियों के स्वास्थ्य की जांच की।