सरपंचों पर लाठीचार्ज के विरोध में आम आदमी पार्टी ने सभी प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में फूंका BJP-JJP गठबंधन सरकार का पुतला !
रादौर, डिजिटल डेक्स।। पंचकूला में सरपंचों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक कांबोज धर्मशाला में हुई। जिसमें सरपंचों पर हुए लाठीचार्ज का विरोध करते हुए सरकार विरोधी नारेबाजी की गई।
इस दौरान आप कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय के सामने पहुंचे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पुतला फूंका। इस दौरान उन्होनें महामहिम राज्यपाल से सरकार को बर्खास्त करने की मांग की।
इस अवसर पर आप नेता सतीश शर्मा धौडग़ व नरेश कांबोज खुर्दी ने कहा कि सरकार बार बार अपना तानाशाही रूप दिखाती जा रही है। अभी कुछ दिनों पहले सरकार ने अपनी मांगो को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों पर लाठीचार्ज किया था वहीं अब जनप्रतिनिधियों पर लाठीचार्ज कर सरकार ने जनविरोधी होने का प्रमाण दिया है।
AAP Party Protest
सरकार लोगों की आवाज को दबाने का हर भरसक प्रयास कर रही है। जनप्रनिधियों से इस प्रकार का व्यवहार उचित नहीं है। लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात रखने व सरकार की नीतियों का विरोध करने का अधिकार है।
सरपंच भी अपनी मांगो को लेकर शांतिप्रिय ढंग से विरोध कर रहे थे लेकिन सरकार ने उन पर लाठीचार्ज कर पूरे प्रदेश की जनभावनाओं को आहत करने का प्रयास किया है। जिससे पूरे प्रदेश में अब सरकार विरोधी लहर और अधिक मजबूत हो गई है।
भाजपा भी अपनी कुर्सी जाती देख बौखला चुकी है जिस कारण इस प्रकार के जनविरोधी निर्णय सरकार ले रही है। प्रदेश की जनता भाजपा सरकार को इस कार्य के लिए माफ नहीं करेगी और आने वाले चुनावों में इसे सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी।
इस अवसर पर सचिन गुप्ता, रूपेश पलाका, कर्मबीर बुटर, परविंद्र सैनी, जियालाल, शमशेर बुबका, सुदेश सभापुर, कपिल शर्मा, मा. राजपाल, सरदार बलवंत सिंह इत्यादि मौजूद थे।