अवैध देसी पिस्टल 32 बोर व 9 जिंदा कारतूस सहित दो आरोपी काबू
यमुनानगर | NEWS - अपराध शाखा -2 की टीम ने अवैध देसी पिस्टल 32 बोर व 9 जिंदा कारतूस सहित दो युवको को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि गांव झीझरों के पास दो युवक अवैध हथियार के साथ किसी वारदात को अंजाम देने के लिए कार में घूम रहे है। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक चरणजीत, मुख्य सिपाही अमित, विकास, संजीव की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां कार में घूम रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया। जब उसकी तलाशी ली तो उनके पास से एक अवैध देसी पिस्टल 32 बोर व 9 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में जिनकी पहचान गांव इस्माइलपुर रादौर वासी नवेद्र सिंह पुत्र गुरवंत सिंह व न्यू हमीदा कालोनी वासी शुभम पुत्र धर्मेंद्र कुमार के नाम से हुई। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
READ ALSO - 𝐂𝐡𝐚𝐧𝐝𝐢𝐠𝐚𝐫𝐡 𝐍𝐞𝐰𝐬: एंटी करप्शन ब्यूरो ने पूर्व डीएसपी को किया गिरफ्तार