थाना साइबर क्राइम की टीम ने पार्षद प्रीति जौहर से साइबर ठगी करने के आरोपी को किया गिरफ्तार
यमुनानगर | NEWS - साइबर थाना जगाधरी ने वार्ड नंबर 6 की पार्षद प्रीति जौहर से साइबर ठगी करने के आरोपी बिहार के जिला बख्तारपुर के गांव हारियो निवासी सजीत कुमार को यमुनानगर लेकर पहुंची। जांच टीम ने उसे 20 मार्च को बिहार से गिरफ्तार कर 5 दिन के ट्रांजिट रिमांड पर लिया, वीरवार को टीम यमुनानगर पहुंच गई।
डीएसपी रजत गुलिया व एसएचओ इंस्पैक्टर नसीब सिंह ने बताया कि शुक्रवार आरोपी को जगाधरी कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ताकि बरामदगी की जा सके। आरोपी ने ब्लू डार्ट कंपनी का अधिकारी बनकर पार्षद को काल किया और उनके खाते से 4 लाख 45 हजार 996 रुपए की आनलाइन ठगी की थी। इस मामले में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने 7 मार्च को मामला दर्ज किया था। पुलिस को दी शिकायत के अनुसार, सावनपुरी कालोनी निवासी प्रीति जौहर वार्ड नंबर छह से पार्षद हैं। उनके दो बचत खाता बैंक आफ इंडिया की शाखा में हैं। उन्होंने ब्लू डार्ट कोरियर कंपनी के माध्यम से हरिद्वार से कुछ सामान मंगवाया था। यह कोरियर उनके पास 1 मार्च को आना था। 2 मार्च को उनके मोबाइल पर वाट्सएप मैसेज व काल आया था। काल करने वाले ने उन्हें खुद को ब्लू डार्ट कंपनी का अधिकारी बताया और ट्रैक आइडी भी वैरिफाई कराई थी। इसके बाद पांच रुपए की राशि आनलाइन लिंक पर ट्रांसफर कराई। इस लिंक पर प्रीति जौहर ने अपने यूपीआइ से पांच रुपए ट्रांसफर कर दिए थे। इसके बाद उन्हें डिलिवरी ब्वाय का नंबर दिया गया। करीब एक घंटे बाद सामान कोरियर से प्राप्त हो गया। इस बीच उनके खाते से अलग-अलग 6 बार में 4 लाख 45 हजार 996 रुपए कट गए। यह पैसे कटने का पता लगते ही उन्होंने बैंक से स्टेटमैंट निकलवाई। इस स्टेटमैंट में एक मोबाइल नंबर था। जिस पर 40 हजार रुपए भी ट्रांसफर हुए थे। इस नंबर पर प्रीति जौहर ने काल किया तो उसने गाली गलौज की और धमकी दी थी।
READ ALSO - 𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : अवैध देसी पिस्टल 32 बोर व 9 जिंदा कारतूस सहित दो आरोपी काबू