Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : सरकार की गलत पोलिसी को लेकर सड़को पर अभिभावक सेवा मंच

जिला शिक्षा सदन के द्वार पहुंचे एस डी पब्लिक स्कूल जगाधरी के अभिभावक 



BY :  RAHUL SAHAJWANI

यमुनानगर | NEWS -   अभिभावक सेवा मंच के बैनर तले एस डी पब्लिक स्कूल जगाधरी के जूनियर क्लास के बच्चों के पेरेन्टस साढे पांच साल और छ साल के बच्चों को पहली कक्षा में परमोट नहीं होने देने के मुद्दे को लेकर शिक्षा अधिकारी के पास पहुंचे। परन्तु सरकार द्वारा सरदार भगत सिंह शहीदी दिवस की अघोषित छुट्टी होने की वजह से वह मिले नहीं। 

निराश अभिभावकों ने मीडिया के सामने अपने-अपने बच्चों के सरकार की गलत पोलिसी को लेकर रोना रोया। बहुत सारे अभिभावकों की मुख्य शिकायत ये थी कि जब स्कूल वालों को पिछले सालों से ही मालूम था कि आगे चलकर यह परेशानी आऐगी तो 20000 से 60000 जितनी भारी भरकम एडमिशन फीस ऐंठने के चक्कर में जिले के हजारों बच्चों का भविष्य दोराहे पर लाकर क्यों खड़ा कर दिया है। 

अब हल ये है कि या तो बच्चा एक साल स्कूल न जाए जोकि कोई भी अभिभावक नहीं चाहेगा या जैसा चल रहा है वैसे चलने दिया जाए और नये नियम को दो साल बाद लागू किया जाए जिस पर सभी माता-पिता सहमत हैं। अभिभावकों की तरफ से संदीप गांधी व संजय शर्मा ने इस नियम को दो साल तक टालने की वकालत पर बल दिया। कुछ अभिभावकों  ने बच्चो के एक साल की मेहनत खराब होने की बात की, किसी ने भारी स्कूल बैग बच्चों एक साल अतिरिक्त ले जाना पडेगा कि चिंता व्यक्त की, अधिकतर को तो पूरे साल की फीस, बस फीस, एनुअल चारजिस और तो और पुराना प्राईवेट पब्लिशर्स का बुक सेट व स्टेशनरी भी नहीं चलेगी की चिंता खाऐ जा रही थी। 

पेरेन्टस का यह भी कहना था कि उनके द्वारा जिले में ही मौजूद शिक्षा मंत्री और गृहमंत्री के द्वार लगातार खटखटाये जा रहें है पर न तो वे मिल रहे न मिलने का समय दे रहे। केवल सरकारी खर्च पर अपनी ताबड़तोड़ चुनावी रैलीयो के दौरे पर दूर के गावों में निकल जाते हैं और वे उनसे मिल नहीं पाते। मोके पर अभिभावक सेवा मंच के पदाधिकारी संजय शर्मा व संदीप गांधी ने अभिभावकों की समस्याओं को जायज बताया और ये कहा कि जब निजी स्कूल सरकार की गाईड लाईन में  लिखित एन. सी. आर. टी. की किताबों लगाने का नियम तो नहीं मानते पर यह पहली कक्षा में छ साल की आयु होने का फरमान एक साल की 50से 80 हजार की फीस के लिए क्यो मान रहे और अभिभावकों को क्यों लूटने पर आमदा हैं। वही अभिभावकों ने सरकार को आगामी चुनावों में पटखनी देने, हाई कोर्ट में घसीटने, और राज्य स्तर पर बडे आंदोलन की तैयारी का ऐलान भी कर दिया है। 

इस अवसर पर गोविंद, अतुल, पीयूष, सुखवीर, पी. कम्बोज, दीपक, परमजीत, रजनी, आरती, मोनिका, नेहा, गुडिया, अनु, नीलू, सुमन बाल्मीकि , संदीप, रितिका, नेहा, कमल कौर व बावा सहित पांच दर्जन अभिभावक मौजूद थे।


READ ALSO  - 𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : पार्षद प्रीति जौहर से साइबर ठगी करने वाला आरोपी बिहार से गिरफ्तार

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads