AC में लगी थी आग - स्टाफ और पुलिस कर्मचारियों के सहयोग से सभी सुरक्षित
BY, Rahul Sahajwani
यमुनानगर | NEWS - सिविल अस्पताल के निक्कू वार्ड (CHILD CARE WARD) में आज सुबह अचानक आग लग गई। आग लगते ही वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। निक्कू वार्ड में लगे एसी में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और उसके बाद आग लग गई। वही आग लगते ही वार्ड में मौजूद स्टाफ सिविल अस्पताल चौकी के सभी कर्मचारी निक्कू वार्ड में गए और निक्कू वार्ड के शीशे तोड़कर सब बच्चों को सुरक्षित निकाला और ट्रामा सेंटर में शिफ्ट किया। निक्कू वार्ड में उस वक्त 9 नवजात बच्चे थे। तस्वीरें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितनी भयंकर आग लगी होगी। वही मौके पर मौजूद बच्चों के घर वालों ने भी अपने स्तर पर वार्ड में मौजूद फायर किट से आग को बुझाने का प्रयास किया।
READ ALSO - 𝐂𝐡𝐚𝐧𝐝𝐢𝐠𝐚𝐫𝐡 𝐍𝐞𝐰𝐬: ‘‘हसंते रहो और हसांओ, मत फंसो और न फंसाओं’’- श्री श्री रवि शंकर