Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐂𝐡𝐚𝐧𝐝𝐢𝐠𝐚𝐫𝐡 𝐍𝐞𝐰𝐬: एमआईसीई से हरियाणा में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा- कंवरपाल

𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐇𝐞𝐫𝐢𝐭𝐚𝐠𝐞 & 𝐓𝐨𝐮𝐫𝐢𝐬𝐦 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫, 𝐊𝐚𝐧𝐰𝐚𝐫 𝐏𝐚𝐥 𝐆𝐮𝐫𝐣𝐚𝐫 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐡𝐨𝐥𝐝𝐬 𝐢𝐦𝐦𝐞𝐧𝐬𝐞 𝐩𝐨𝐭𝐞𝐧𝐭𝐢𝐚𝐥 𝐭𝐨 𝐛𝐞 𝐚 𝐥𝐞𝐚𝐝𝐞𝐫 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐌𝐈𝐂𝐄 (𝐌𝐞𝐞𝐭𝐢𝐧𝐠𝐬, 𝐈𝐧𝐜𝐞𝐧𝐭𝐢𝐯𝐞𝐬, 𝐂𝐨𝐧𝐟𝐞𝐫𝐞𝐧𝐜𝐞𝐬, 𝐚𝐧𝐝 𝐄𝐱𝐡𝐢𝐛𝐢𝐭𝐢𝐨𝐧𝐬) 𝐭𝐨𝐮𝐫𝐢𝐬𝐦 𝐬𝐞𝐜𝐭𝐨𝐫. 𝐇𝐞 𝐚𝐝𝐝𝐞𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐢𝐧 𝐯𝐢𝐞𝐰 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐌𝐈𝐂𝐄 𝐭𝐨𝐮𝐫𝐢𝐬𝐦 𝐦𝐨𝐝𝐞𝐥, 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐰𝐨𝐮𝐥𝐝 𝐚𝐥𝐰𝐚𝐲𝐬 𝐛𝐞 𝐭𝐡𝐞 𝐩𝐫𝐞𝐟𝐞𝐫𝐫𝐞𝐝 𝐨𝐩𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐬𝐢𝐧𝐜𝐞 𝐆𝐮𝐫𝐠𝐚𝐨𝐧 𝐢𝐬 𝐚 𝐜𝐞𝐧𝐭𝐫𝐞 𝐟𝐨𝐫 𝐢𝐧𝐟𝐨𝐫𝐦𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐭𝐞𝐜𝐡𝐧𝐨𝐥𝐨𝐠𝐲 (𝐈𝐓) 𝐚𝐧𝐝 𝐚𝐥𝐬𝐨 𝐡𝐚𝐬 𝐬𝐭𝐫𝐨𝐧𝐠 𝐜𝐨𝐧𝐧𝐞𝐜𝐭𝐢𝐯𝐢𝐭𝐲 𝐰𝐢𝐭𝐡 𝐃𝐞𝐥𝐡𝐢 𝐍𝐂𝐑.



चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा के विरासत एवं पर्यटन मंत्री कवंर पाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा में एमआईसीई मॉडल (मिटिंग, इन्सेंटिव, कान्फ्रेंस एण्ड एग्जीबिशन) से पर्यटन क्षेत्र को अग्रणी बनाने की अपार सम्भावनाएं है। उन्होंने कहा कि आई टी क्षेत्र गुरुग्राम एवं दिल्ली से बेहतर कनेक्टिविटी होने के कारण हरियाणा में पर्यटन के लिए एमआईसीई मॉडल देशभर में बेहतर विकल्प साबित होगा।

MICE to boost tourism in Haryana

कवंर पाल गुर्जर ने यह बात आज नई दिल्ली में पर्यटन मंत्रालय द्वारा पर्यटन को मिशन मोड में बढ़ावा देने के लिए रणनीति तैयार करने हेतू आयोजित दो दिवसीय चिंतन शिविर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।

पर्यटन मंत्री ने कहा कि एमआईसीई मॉडल से पर्यटन को बढावा देने के लिए बड़े स्तर पर लोगों को एकत्रित किया जा सकता हैं। इसमें सम्मेलन, व्यापार शो, खेल आयोजन, प्रोत्साहन, शैक्षणिक संगोष्ठियां और व्यावसायिक विकास की कार्यशालाएं आदि शामिल है। इसके अलावा व्यावसायिक यात्रियों एवं पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए भी विशेष रूप से कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि एमआईसीई पर्यटन को बढावा देने और आर्थिक क्षेत्र को मजबूत करने तथा रोजगार को बढ़ावा देने का सरकार का दूरदर्शी विजन है। इसके तहत हरियाणा के पंचकुला, यमुनानगर, फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार और महेंद्रगढ़ में पर्यटन को विकसित किया जाएगा।

He said that the Haryana Government has a visionary approach to boost economic and employment through MICE tourism. Our major MICE destinations in Haryana will be developed at Panchkula, Yamunanagar, Faridabad, Gurugram, Hisar and Mahendergarh, he added.

ये भी पढ़ें:

पर्यटन मंत्री ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की दूरदर्शी सोच से राज्य में पर्यटन क्षेत्र में कई गुणा विकास हुआ है। हरियाणा के अरावली पर्वत श्रृंखला के गुरुग्राम और नूंह जिले में लगभग 10,000 एकड़ भूमि पर दुनिया का सबसे बड़ा जंगल सफारी पार्क विकसित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

The Tourism Minister said that due to the visionary approach of Haryana Chief Minister, Sh. Manohar Lal, the state has witnessed multifold development in the tourism sector. He informed that the state is moving in the direction towards developing the world’s largest Jungle Safari Park on about 10,000 acres in Gurugram and Nuh district in the Aravalli Mountain range in Haryana.

हरियाणा एक समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का केन्द्र है जो पर्यटकों एवं आगंतुकों को वैदिक काल का अनुभव करवाती है। राज्य के अपने समृद्ध रीति-रिवाज और परंपराओं के साथ ही लोकगीत है जो अपनी महान सांस्कृतिक विरासत को भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में जन जन तक पहुंचा रहे है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने और ग्रामीणों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से होम स्टे नीति बनाई है। इसके तहत पर्यटकों को स्थानीय संस्कृति से रूबरू होने का भी मौका मिलेगा।

Haryana has a rich cultural heritage that gives visitors the feel of the Vedic period. The state has its own rich customs and traditions, as well as folklore to up-lift its great cultural heritage not just in India but in the whole world. He said that the State government has formulated Home Stay Policy with the aim of promoting tourism in rural areas of Haryana and providing employment opportunities to the villagers. Under this, tourists will also get a chance to get acquainted with the local culture, he added.

उन्होंने कहा कि गीता जयंती महोत्सव और सूरजकुंड मेलों से पहले ही हरियाणा नें दुनियाभर में अमिट छाप छोड़ी है। इसके अलावा साहसिक खेलों के लिए पंचकूला के टिक्कर ताल, मोरनी हिल्स क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित किया जा रहा है। इस प्रकार हरियाणा में एमआईसीई से पर्यटन को विकसित करने के लिए वैश्विक व्यापार को ओर अधिक बल मिलेगा।

He said that Gita Jayanti Mahotsav and Surajkund Mela have already made an enduring impression on the world's perception of Haryana. Whereas Tikkar Taal, Morni Hills area, are being developed on the international level in adventure sports. He said that Haryana will be promoted as a tourist destination and global travel trade trends will be leveraged to develop MICE tourism in Haryana.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads