शिक्षा मंत्री को सोपेंगे ज्ञापन
यमुनानगर | NEWS - आम आदमी पार्टी नेता ललित त्यागी ने कहा कि हरियाणा शिक्षा मंत्रालय ने पहली कक्षा में दाखिले की उम्र में 2024 के सेशन के लिए कोई रियायत ना देकर जिले के हजारों अभिभावकों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। त्यागी ने कहा जिन अभिभावकों के बच्चो का जन्म 2 अप्रैल 2018 या 10 मई 2018 को हुआ ओर जो आज 2023 में केजी क्लास में है तो उनका बच्चा अगले साल 2024 में अगली कक्षा मतलब पहली क्लास में नही बैठ सकता क्यों की हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग ने नया तुगलकी फरमान निकाल दिया है की 31 मार्च 2024 तक पहली कक्षा के लिए बच्चे की उम्र 6 वर्ष होनी चाहिए। इससे अभिभावकों पर आर्थिक बोझ भी पड़ने वाला है। ललित त्यागी ने शिक्षा मंत्री से मांग की कि अभिभावकों पर कोई आर्थिक बोझ और जिले के हजारों बच्चो का एक साल खराब ना हो मात्र 1 महीने या दो महीने उम्र कम होने से इसलिए शिक्षा मंत्री जिले के हजारों अभिभावकों को राहत से 2024 के सैशन में 2 महीने की रियायत दिलवाए। आम आदमी पार्टी जिला यमुनानगर शिक्षा मंत्री को जल्दी ही इस बाबत ज्ञापन भी देगी।
READ ALSO - 𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : शहीदी दिवस के मौके पर छछरौली में 11वें विराट कुश्ती दंगल का हुआ आयोजन