रादौर क्षेत्र के गांव सढुरा निवासी मलखान सिंह ने 33 गेंदों में शानदार 38 रन बनाए, मलखान सिंह रन आउट हुए !
वीरेंद्र सहवाग की टीम में खेल रहे रादौर क्षेत्र के गांव सढुरा निवासी मलखान सिंह ने 𝟑𝟑 गेंदों में शानदार 𝟑𝟖 रन बनाए। मलखान सिंह रन आउट हुए। कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने 𝟏𝟖 गेंदों में 𝟐𝟕 रन बनाए। निक कॉप्टन ने 𝟒𝟓 बॉल पर 𝟓𝟖 रन बनाए। बिन्नी ने 𝟒𝟔 रन बनाए।
सहवाग ने थपथपाई मलखान सिंह की पीठ- वीजन टाईटेनस टीम के लिए खेल रहे मलखान सिंह सढुरा ने अपने पहले मैच में शानदार 𝟑𝟖 रन बनाए। कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने मलखान सिंह की बल्लेबाजी की भरपूर प्रशंसा की और मलखान सिंह को अगले मैचों में भी शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
मलखान सिंह ने फोन पर बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वीरेंद्र सहवाग के साथ टीम में खेलना बड़े गौरव की बात है। उन्होंने अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उनका हौसला बढ़ाया। टीम 𝟐𝟓, 𝟐𝟔 व 𝟐𝟕 मार्च को अपने लीग मैच खेलेगी।