डीजे पर नाचने को लेकर शादी में हुआ विवाद - चले चाकू
एक युवक की चाकू मारकर हत्या जबकि दूसरा गंभीर हालत में पीछे रोहतक पीजीआई में भर्ती
पुलिस मामले की जांच में जुटी, जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा
सीसीटीवी में कैद हुई चाकू मरने की वारदात
रोहतक | NEWS : रोहतक के गोहाना अड्डा पर शुक्रवार-शनिवार रात को एक शादी समारोह में डीजे पर नाचने को लेकर झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि देखते ही देखते चाकू चल गए, झगड़े के दौरान चाकू लगने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं अन्य घायल हो गए। वारदात देर रात करीब 2 बजे की है। मृतक की पहचान दिल्ली के उत्तम नगर निवासी करीब 34 वर्षीय ईशांत के रूप में हुई है। इस सम्बंध में ओल्ड सब्जी मंडी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है। दर्शन मृतक ईशान के चचेरे भाई की शादी थी जहां संगीत का कार्यक्रम चल रहा था उसमें चार-पांच बाहरी युवक आकर डीजे पर नाचने लगे। रोकने पर विवाद इतना बढ़ गया कि बाहरी युवकों ने चाकू से हमला कर दिया जहां ईशान की मौके की मौत पीजीआई ले जाते वक्त रास्ते में हो गई। यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
ईशांत के चचेरे भाई की रोहतक के डेहरी मोहल्ला में शादी थी जिस में वह शामिल होने के लिए वह आया हुआ था। इसी दौरान शादी में बाहरी युवक डीजे पर नाचने लगे और विवाद हो गया। हालांकि उस समय तो कोई बड़ी घटना नहीं हुई। लेकिन लगभग रात 2:00 बजे कुछ युवक वहां पर पहुंचे और शादी का सामान इकट्ठा करवा रहे इन युवकों पर हमला कर दिया। जिसमें ईशान वह तरुण गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें पीजीआई ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने ईशान को मृत घोषित कर दिया। जबकि तरुण की हालत गंभीर बनी हुई है। वहां लगे सीसीटीवी में युवक मारपीट करते हुए और चाकू मरते हुए नजर आ रहे हैं। वारदात के बाद पुलिस भी मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। ओल्ड सब्जी मंडी थाना प्रभारी सत्यपाल ने बताया कि चार-पांच युवक बाइक पर सवार होकर आए थे और उन्होंने ईशान और तरुण को चाकू मारे हैं। हालांकि अभी तक आरोपियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। लेकिन उन्हें जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।