आयुष योग सहायको ने जिले के सभी स्कूलों में करवाया तीन दिवसीय अंतराष्ट्रीय योग दिवस प्रोटोकोल का अभ्यास
यमुनानगर | NEWS - जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ विनोद पुंडीर ने जानकारी देते हुए कहा कि महानिदेशक आयुष हरियाणा व योग आयोग हरियाणा के चेयरमैन डॉक्टर जयदीप आर्य के निर्देशानुसार जिले में अंतराष्ट्रीय योग दिवस के तीन दिवसीय प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर चलाये जा रहे है।
डॉक्टर पुंडीर ने बताया कि यमुना नगर जिले के स्कूलों में आयुष योग सहायको के द्वारा 25 से 27 मई तारीख तक तीन दिवसीय प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर लागए गए है जिसका आज समापन कर दिया गया है। आगे बताते हुए कहा कि महानिदेशक आयुष हरियाणा व जिला उपायुक्त यमुनानगर के निर्देशानुसार 29 से 31 मई तक जिलास्तरीय अंतराष्ट्रीय योग प्रशिक्षण शिविर का तेजली स्टेडियम के योगाहाल में किया जाएगा।
योग विशेषज्ञ शिव सैनी ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले के सभी स्कूलों में आयुष योग सहायको के द्वारा अंतराष्ट्रीय योग दिवस प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया गया है। तीन दिन के अभ्यास में बच्चों व शिक्षकों को बहुत स्वास्थ्य लाभ मिला है। तथा सभी स्कूलों ने भविष्य में योग कैम्प लगाने के लिए भी निवेदन किया है। डॉ शिव सैनी ने बच्चों को योग के साथ साथ खाने पीने के भी टिप्स दिए। यदि हम खानपान सही रखेंगे तो हम स्वस्थ रह सकते है।
जिले में राजकीय माध्यमिक विद्यालय गोविन्दपुरी में मधु शर्मा, दीपक बडोला व अयोध्या, राजकीय माध्यमिक विद्यालय बाडी माजरा में प्रीति विश्वास व दीपक बडोला, भगवती स्कूल सावनपुरी में नीरू व विकास सैनी के अतिरिक्त सभी स्कूलों में देवेंद्र, पूजा, सुनीता, सोनिया चहल, रवि, सोनी, मनोज, आदि योग सहायको ने अभ्यास करवाया गया है।
READ ALSO - 𝐑𝐨𝐡𝐭𝐚𝐤 𝐍𝐞𝐰𝐬 : डीजे पर नाचने को लेकर शादी में हुआ विवाद, युवक की चाकू मारकर हत्या जबकि दूसरा गंभीर