Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Ambala News : बिना जनता दरबार के भी ग्रह मंत्री अनिज विज के आवास पर पहुंचे सैकड़ों फरियादी

गृह मंत्री अनिल विज के आवास पर प्रदेश के कोने-कोने से उमड़ रहे सैकड़ों फरियादी, जनता दरबार नहीं, फिर भी लगा रहा फरियादियों का तांता 


कई पुराने मामलों में कार्रवाई नहीं होने पर गृह मंत्री नाराज, संबंधित जिलों के एसपी को फोन कर लगाई फटकार, बोले “आप कार्रवाई करोगे या फिर मैं अपनी कार्रवाई कंरू”


कई मामलों में एसआईटी गठित तो कबूतरबाजी के मामलों की जांच एसआईटी को सौंपी 



अम्बाला | NEWS -   हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निवास पर प्रदेशभर से प्रतिदिन सैकड़ों की तादाद में फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंच रहे हैं। जनता दरबार बंद होने के बावजूद भी यहां फरियादियों की कतारें लग रही है। 

शनिवार को प्रदेश के कोने-कोने से सैकड़ों फरियादी अपनी फरियादें लेकर गृह मंत्री अनिल विज के निवास पर पहुंचे। अपने आवास पर उन्होंने जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए। कई मामलों में जांच काफी समय से लंबित होने पर उन्होंने संबंधित जिलों के एसपी को फटकार लगाते हुए मामलों में तुरंत एक्शन लेने के साथ ही इसकी रिपोर्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “कई साल से केस की जांच पूरी नहीं हुई ऐसा कैसे चलेगा”। गृह मंत्री ने मामले में तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। 



भरी पंचायत में व्यक्ति को गोली मारी, पत्नी ने दी शिकायत


सोनीपत से आई महिला ने बताया कि उसके पति को गत दिनों भरी पंचायत में आरोपियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। उसका आरोप था कि इस मामले में आरोपी अभी तक पकड़े नहीं गए हैं। गृह मंत्री अनिल विज ने सोनीपत पुलिस कमिश्नर को मामले में कार्रवाई एवं शेष आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। 


महिला से मारपीट व छेड़छाड़ मामले में एसआईटी गठित 


गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष इंद्री से आई महिला ने पुलिस स्टाफ पर उससे मारपीट एवं छेड़छाड़ के आरोप लगाए। उसने बताया कि मामले की शिकायत उसने पहले स्थानीय पुलिस से की थी, मगर इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। गृह मंत्री ने मामले में एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए।



आईजी रोहतक से बोले मंत्री विज “जब पूरे साक्ष्य है तो आरोपी अब तक गिरफ्त में क्यों नहीं”


गृह मंत्री अनिल विज से सोनीपत से आए परिवार ने हत्या के मामले में कार्रवाई नहीं होने की शिकायत की। परिवार ने कहा कि हत्या मामले में सारे सबूत है और पुलिस को यह सबूत भी उपलब्ध कराए गए हैं, मगर पुलिस ने अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। इस पर गृह मंत्री अनिल विज ने रोहतक आईजी को फोन लगाते हुए कहा कि “जब सारे सबूत पुलिस के पास है तो अब तक आरोपियों को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया”। उन्होंने आईजी रोहतक को तुरंत आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। 


फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर से बोले गृह मंत्री विज “महिला के 164 के बयान हुए तो मामले में अब तक कार्रवाई क्यों नहीं”


फरीदाबाद से आई महिला ने गृह मंत्री अनिल विज को शिकायत देते हुए आरोप लगाए कि उसके साथ व्यक्ति ने शारीरिक शोषण किया और उसकी बच्ची के साथ भी गलत हरकतें की। इस मामले में केस दर्ज होने के बावजूद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। गृह मंत्री अनिल विज ने मामले में फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर को फोन लगाते हुए सवाल किए कि “जब इस केस में 164 के बयान हो चुके हैं तो पुलिस द्वारा अब तक एक्शन क्यों नहीं लिया गया”। उन्होंने इस मामले में तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। 


इसी तरह पलवल से आई महिला ने उसके साथ शरीरिक शोषण मामले की जांच में कार्रवाई नहीं होने के आरोप लगाए जिस पर मंत्री विज ने पलवल एसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए। 


जींद एसपी को फोन लगाकर गृह मंत्री विज बोले “पांच साल पुराने मामले में कार्रवाई क्यों नहीं, आप कार्रवाई करोगे या फिर मैं करूं”


जींद के पिल्लूखेड़ा से आए व्यक्ति ने उसके साथ पांच लाख रुपए ठगी के मामले में कार्रवाई नहीं होने की शिकायत की। उसका आरोप था कि मामला पांच वर्ष पुराना है और पुलिस ने न तो आरोपी अब तक पकड़ा न ही उसके पैसे की रिकवरी हुई है। गृह मंत्री अनिल विज ने एसपी जींद को फोन पर फटकार लगाई और कहा कि “पांच साल पुराना केस अब तक हल क्यों नहीं हुआ, इस मामले में अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई, आप इस मामले में कार्रवाई करो नहीं तो मैं लापरवाह स्टाफ पर एक्शन लूंगा”। उन्होंने एसपी को मामले की रिपोर्ट भी देने के निर्देश दिए। 


विदेश भेजने के नाम पर ठगी, मंत्री विज ने एसआईटी को जांच सौंपी 


गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष कबूतरबाजी के कई मामले सामने आए जिन पर उन्होंने इस मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी को कार्रवाई के निर्देश दिए। यमुनानगर से आई युवती ने शिकायत दी कि उच्च शिक्षा के नाम पर उससे केनेडा भेजने के लिए एजेंट ने उससे 5 लाख की ठगी की। इसी तरह पानीपत से आए व्यक्ति ने विदेश भेजने के नाम पर 12 लाख ठगी के आरोप लगाए। दोनों मामलों की जांच मंत्री अनिल विज ने एसआईटी को सौंपी है। 


यह अन्य मामले सामने आए जनता की सुनवाई के दौरान 


इसके अलावा गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष कुरुक्षेत्र निवासी व्यक्ति ने आत्महत्या मामले में कार्रवाई नहीं होने, पानीपत निवासी व्यक्ति ने इंश्योरेंस के नाम पर उससे 2.86 लाख रुपए की ठगी करने, भिवानी निवासी व्यक्ति ने घर में चोरी होने के मामले में कार्रवाई नहीं होने की शिकायत की। इसके अलावा रोहतक से आए व्यक्ति ने बेटे की हत्या मामले में कार्रवाई नहीं होने एवं अन्य कई शिकायत आई जिसपर गृह मंत्री अनिल विज ने संबंधित जिलों के पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।



READ ALSO  -  𝐑𝐨𝐡𝐭𝐚𝐤 𝐍𝐞𝐰𝐬 : डीजे पर नाचने को लेकर शादी में हुआ विवाद,  युवक की चाकू मारकर हत्या जबकि दूसरा गंभीर



𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 :  जिला स्तरीय तीन दिवसीय अंतराष्ट्रीय योग दिवस प्रशिक्षण शिविर तेजली में : जिला आयुर्वेद अधिकारी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads