Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐂𝐡𝐚𝐧𝐝𝐢𝐠𝐚𝐫𝐡 𝐍𝐞𝐰𝐬: चंडीगढ़ से दिल्ली जा रही हरियाणा रोडवेज की बस जीरकपुर बैरियर पर पलटी, 15 यात्री बाल-बाल बचे

Haryana Roadways Accident 𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆


चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। जीरकपुर में हरियाणा रोडवेज की बस चंडीगढ़ बैरियर पर पलटी। चंडीगढ़ से दिल्ली जा रही हरियाणा रोडवेज की एक बस जीरकपुर इलाके में बने फ्लाईओवर पर पलट गई। हादसा उस वक्त हुआ जब एक्टिवा यात्री को बचाने और पोल से टकराने के चक्कर में डिवाइडर पर चढ़कर बस पलट गई। बस में कुल 15 यात्री सवार थे, जिनमें से 4-5 को मामूली चोटें आईं और किसी तरह हताहत होने से बच गए।

Haryana Roadways Accident, Zirakpur


घटना के बाद चंडीगढ़ की तरफ लंबा जाम लग गया। घटना की जानकारी मिलने पर जीरकपुर पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और फ्लाईओवर के नीचे से सर्विस रोड की ओर ट्रैफिक डायवर्ट कर क्रेन मंगवा बस को सीधा कराया। पुलिस ने लोगों की मदद से यात्रियों को बस से बाहर निकाला और दूसरी बस में बिठा दिया।

गौरतलब है कि जिस स्थान पर यह बस पलटी, वहां सड़क के बीच से ग्रिल काटकर शार्ट कट बनाया गया है, जहां से अक्सर लोग शार्ट कट लेते देखे जा सकते हैं।


इस स्थान पर चंडीगढ़ की ओर से आने वाले वाहनों की गति बहुत तेज होती है क्योंकि मोटर चालक फ्लाईओवर के माध्यम से जीरकपुर के स्थानीय यातायात से बचते हैं।

चालक सुमीत के मुताबिक वह चंडीगढ़ से दिल्ली जा रहा था, इसी दौरान फ्लाईओवर के पास अचानक एक एक्टिवा यात्री बस के सामने आ गया, उसे बचाने के क्रम में बस डिवाइडर पर चढ़ गई और खंभे से जा टकराई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads