Haryana Roadways Accident। 𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆
चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। जीरकपुर में हरियाणा रोडवेज की बस चंडीगढ़ बैरियर पर पलटी। चंडीगढ़ से दिल्ली जा रही हरियाणा रोडवेज की एक बस जीरकपुर इलाके में बने फ्लाईओवर पर पलट गई। हादसा उस वक्त हुआ जब एक्टिवा यात्री को बचाने और पोल से टकराने के चक्कर में डिवाइडर पर चढ़कर बस पलट गई। बस में कुल 15 यात्री सवार थे, जिनमें से 4-5 को मामूली चोटें आईं और किसी तरह हताहत होने से बच गए।
घटना के बाद चंडीगढ़ की तरफ लंबा जाम लग गया। घटना की जानकारी मिलने पर जीरकपुर पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और फ्लाईओवर के नीचे से सर्विस रोड की ओर ट्रैफिक डायवर्ट कर क्रेन मंगवा बस को सीधा कराया। पुलिस ने लोगों की मदद से यात्रियों को बस से बाहर निकाला और दूसरी बस में बिठा दिया।
गौरतलब है कि जिस स्थान पर यह बस पलटी, वहां सड़क के बीच से ग्रिल काटकर शार्ट कट बनाया गया है, जहां से अक्सर लोग शार्ट कट लेते देखे जा सकते हैं।
चालक सुमीत के मुताबिक वह चंडीगढ़ से दिल्ली जा रहा था, इसी दौरान फ्लाईओवर के पास अचानक एक एक्टिवा यात्री बस के सामने आ गया, उसे बचाने के क्रम में बस डिवाइडर पर चढ़ गई और खंभे से जा टकराई।