लोगों का कहना है कि भारी वाहनों के कारण न केवल उनका गली से गुजरना मुश्किल हो रहा है वहीं मकानों व बिजली के खंभो को भी नुकसान पहुंच सकता है !
जिससे कालोनी के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि भारी वाहनों के कारण न केवल उनका गली से गुजरना मुश्किल हो रहा है वहीं मकानों व बिजली के खंभो को भी नुकसान पहुंच सकता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि भारी वाहनों को कालोनी से गुजरने से रोका जाए।
डा. बलिंद्र कुमार, पार्षद राजन पासी, सूरज, रामधारी पासी, वरूण, रोशन, टीटू, राहुल, शिवम, अश्वनी इत्यादि ने बताया कि इन दिनों एसके मार्ग पर निर्माण कार्य चल रहा है। जिसको लेकर यमुनानगर की ओर जाने वाले व यमुनानगर की ओर से आने वाले भारी वाहन उनकी कालोनी से होकर गुजर रहे है। जबकि यह कालोनी का रास्ता है।
जिसमें हर समय बच्चों व बुजुर्गो की आवाजाही भी रहती है। ऐसे में भारी वाहन हर समय हादसों का दावत दे रहे है। इतना ही नहीं कई बार मकानों व बिजली के खंभे भी इनकी चपेट में आते आते बचे है। कई घर तो ऐसे है जिनकी दीवारों को भारी वाहनों से नुकसान पहुंच चुका है।
अगर जल्द ही इनकी आवाजाही बंद नहीं करवाई गई तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इन भारी वाहनों की आवाजाही कालोनी के रास्ते से बंद करवाई जाए।