यमुना घाट स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर मे धूम धाम से किया तुलसी विवाह
यमुनानगर DIGITAL DESK || पंडित राजेश शास्त्री ने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को तुलसी विवाह होता है, और इस साल तुलसी विवाह 24 नवंबर शुक्रवार को ओपी जिंदल पार्क के नजदीक यमुना घाट स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर मे बहुत धूमधाम से मनाया गया है। विवाह पूजन पंडित अखिलेश शुक्ला के द्वारा विधिविधान से करवाया गया।
उन्होने कहा कि इस दिन तुलसी जी का शालिग्राम जी से विवाह कराया जाता है. धार्मिक मान्यता है कि जो व्यक्ति विधि-विधान से तुलसी विवाह का आयोजन करता है, उसके वैवाहिक जीवन की दिक्कतें दूर होती हैं और रिश्तों में प्यार और मिठास बढ़ती है।
पंडित माधव राम के बताया कि तुलसी विवाह समारोह भक्ति और हर्ष से भरपूर एक खुशी का मौका है। भक्त सुबह जल्दी उठते हैं, अपने पूजा घरों को सजावट से सजाते हैं और देवताओं के लिए विभिन्न भेंट तैयार करते हैं। तुलसी के पौधे को दुल्हन की तरह सजाया जाता है, जबकि शालिग्राम, भगवान विष्णु का प्रतिनिधित्व करते हुए, स्नान कराया जाता है और उसे फूल और माला अर्पित की जाती है। मौके पर प्रीति, रवीना, दीपक, भानू, के साथ सेंकड़ों भक्त उपस्थित रहे.
READ ALSO - 𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : जाट महासभा द्वारा सर छोटू राम के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर मनाई जयंती