केजरीवाल की जमानत - प्रदेश संगठन मंत्री आदर्श पाल ने लड्डू बॉटकर मनाई खुशी
यमुनानगर DIGITAL DESK || आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाले में जमानत मिलने पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री आदर्श पाल सिंह ने अपने निवास कार्यालय पर लड्डू बॉटकर खुशी मनाई .
इस अवसर पर बोलते हुए आदर्श पाल सिंह ने कहा यह सच्चाई की जीत है, अरविंद केजरीवाल की रिहाई में हर उस मॉं एवं पिता सम्मान बुजुर्गो की दुआएं हैं। जिन्हें तीर्थ यात्रा करवाई गई। हर बहन और हर माता का प्यार है जिन्हें अपनी आजिविका कमाने जाने के लिए फ्री बस यात्रा करवाई जाती है। और फरिश्ते योजना से दूर्घटना केस में लाखों लोगों की जान बचाने वालों की दुआओं का असर है। हर उस युवा की आवाज है जो रोजगार पा कर अपने परिवार का लालन पालन परवरिश कर रहे हैं। जिन्हें अपने नेता पर पूरा विश्वास है रोजगार तो केजरीवाल ही उपलब्ध करवा सकता है। उन्होंने सभी देश, प्रदेश व जगाधरी विधानसभा के कार्यकर्ताओं को बहुत बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस अवसर पर ललित गुलाबगढ़, राजेश सराव, रणधीर जडोदा, कंवरपाल जडोदा, बलबीर माण्डखेड़ी, इन्दराज मथाना,अशोक,अनिल,भरत आदि मौजूद रहे।