BIG BREAKING
Police Ne Car Se Cash Kiya Baramad
पंचकूला, डिजिटल डेक्स।। पंचकूला में पकड़ा गया कैश… हरियाणा-पंजाब बोर्डर पर पकड़ा लाखो का कैश। नीरज शर्मा नामक युवक से पकड़ा गया कैश। 14 लाख 95 हजार रुपये नकदी पकड़ी गयी।
पंचकूला सेक्टर 20 पुलिस थाना प्रभारी बच्चू सिंह, सेक्टर 19 पुलिस चौकी इंचार्ज रामकरण सिंह व सीआरपीएफ टीम के कमांडर एस एस गुज्जर भी मौके पर रहे मौजूद।
ड्यूटी मजिस्ट्रेट और इनकम टैक्स की टीम को भी मौके पर बुलाया गया।
पंचकूला सेक्टर 19 स्थित इंडस्ट्रियल एरिया के सामने हरियाणा-पंजाब नाके से पकड़ा गया कैश।
सारे कैश को सेक्टर 20 पुलिस थाने लाकर गिनती करके कब्जे में लिया गया।
ये भी पढ़ें:
बीजेपी जो हरियाणा में सपना देख रही है वो सपना उनका साकार नही होगा- अजय चौटाला