हरियाणा के सिरसा में शरारती तत्वों ने स्कूल में बैठकर शराब पीने के बाद खालिस्तानी समर्थन में नारे लिखे, इतना ही नहीं आरोपियों ने तिरंगे का भी अपमान किया !
By,
Raju Rana
सिरसा, डिजिटल डेक्स।। सिरसा के गोरीवाला के स्कूल में लिखे गए खालिस्तान मिशन के लिए नारे, देश के राष्ट्रीय ध्वज पर काली शाही से लगाया निशान, शरारती लोगों ने स्कूल के बरामदे में पी शराब और अन्य प्रकार के किये नशे, मौके से तेजधार हथियार भी मिले, पूरी घटना का वीडियो आया सामने।
सिरसा के गोरीवाला स्कूल में कुछ शरारती लोगो ने खालिस्तान मिशन के नारे लिखें है जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है स्कूल की दीवारों पर साफ लिखा है की खालिस्तान मिशन।इससे पहले भी सिरसा में कई सार्वजनिक जगहों की दीवारों पर भी खालिस्तान संबंधी काली शाही से लिखें गए है और उसमे पुलिस ने कारवाही करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
ताज़ा मामला गोरीवाला का है जंहा पर देर रात स्कूल की दीवारों पर खालिस्तान मिशन के नारे लिखे गए हैं।
जोकि देशहित में नहीं है स्कूल के प्रांगण में इस तरह के नारे लिखने वाले शरारती लोगों ने पहले स्कूल प्रांगण में बैठ कर शराब पी और साथ में तेजधार हथियार भी साथ लेकर आये।
इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है की जिन शरारती लोगों ने इस तरह के नारे लिखें है की प्रवर्ती के ये लोग होंगे।
हालांकि इस पूरी घटना की एक वीडियो सामने आई है अब देखना होगा की पुलिस प्रशासन आरोपियों पर क्या एक्शन लेती है।
फिलहाल पुलिस ने लोगों की मौजूदगी में खालिस्तान मिशन लिखे नारों को दीवारों पर से मिटवा दिया है। इस घटना से गांव के लोग पूरी तरह से डरे हुए हैं।
सुबह स्कूल में मिस्त्री काम कर रहा था. उसने देखा कि दीवारों पर काले रंग से खालिस्तान मिशन के नारे चार जगह पर लिखे हुए थे. उसने इस बारे में गांव के सरपंच को बताया. गांव के सरपंच प्रतिनिधि गुरचरण सिंह कुछ लोगों के साथ स्कूल में पहुंचे. इसके बाद सरपंच ने इस बारे में पुलिस को बताया.
ये भी पढ़ें: दर्दनाक : अमेरिका में ट्रक दुर्घटना में जिंदा जले दो चचेरे भाई, मौत