हरियाणा, डिजिटल डेक्स || हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने गिरफ्तार किया। सोनिया अग्रवाल का PA रंगेहाथ पकड़ा। टीचर के पुलिसकर्मी पत्नी से झगड़े में शिकायत निपटाने के लिए 1 लाख रिश्वत ली।
हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने गिरफ्तार किया है। सोनिया अग्रवाल पर एक टीचर का उसकी पुलिसकर्मी पत्नी के साथ विवाद निपटाने के बदले एक लाख रिश्वत लेने का आरोप है। सोनिया के साथ उसके ड्राइवर कुलदीप को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
जिसके बाद उसे सोनीपत के महिला थाने में रखा गया है। जहां उससे पूछताछ की जा रही है। सोनिया के घर से क्या बरामदगी हुई, अभी इसके बारे में ACB ने खुलासा नहीं किया है।
ACB के प्रवक्ता ने कहा कि यह कार्रवाई उनकी जींद यूनिट के DSP कमलजीत सिंह की अगुआई में की गई है। टीचर के पारिवारिक विवाद की शिकायत का निपटारा करने के बदले यह रिश्वत मांगी गई थी। इस मामले में सोनिया अग्रवाल और उसके ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है।
अनिल एक टीचर है और उसकी शादी झज्जर के गांव रौद निवासी नीलम से हुई थी। नीलम हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर है। शादी के बाद नीलम और उसके पति के बीच विवाद रहने लगा। नीलम ने 25 नवंबर 2024 को हरियाणा महिला आयोग में शिकायत की। हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल ने अनिल को अलग-अलग तारीखों पर मिलने को बुलाया।
अनिल ने बताया सोनिया अग्रवाल ने 12 दिसंबर 2024 को शिकायतकर्ता को मामला निपटाने के लिए एक लाख रुपए उसके ड्राइवर कुलबीर को कहा। 14 दिसंबर को सोनिया के ड्राइवर कुलबीर ने अनिल को एक लाख रुपये लेकर हिसार बुलाया। अनिल ने एसीबी में शिकायत की। एसीबी ने दो टीमें बनाईं। एक खरखोदा गई और दूसरी टीम हिसार पहुंची।
एसीबी की टीम ने ड्राइवर कुलबीर को हिसार के जिंदल पार्क के पास एक लाख रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिा। इसके बाद खरखोदा से सोनिया अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया गया।
हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल की रिश्वत केस में हुई गिरफ्तारी पर आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने इसे दुखदाई बताया है। फरीदाबाद में प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि बड़े दुख की बात है कि महिला आयोग में इस तरह की घटना सामने आई है।