फायर बिग्रेड की 5 गाडिय़ो ने पाया आग पर काबू
फैक्ट्ररी मालिक संजीव गर्ग ने बताया कि बीती शाम फैक्ट्ररी के
कर्मचारियो ने उन्हें फोन पर सूचना दी कि फैक्ट्ररी में आग लग गई है। सूचना पाकर
वह मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि आग काफी बढ़ चुकी थी। जब तक फायर बिग्रेड
की गाडिय़ो ने आग पर काबू पाया तब तक लाखो रूपए के प्लाईबोर्ड, प्लाई पत्ता, पाईप व मशीनरी सहित
अन्य सामान जल चुका था। लेकिन सौभाग्य से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। अनुमान के
मुताबिक उसे करीब 60 लाख रूपए का नुकसान
पहुंचा है।