Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Rohtak- अगर संरक्षण नहीं तो उच्च स्तरीय जांच कराने में संकोच क्यों : हुड्डा

𝐇𝐚𝐬 𝐚𝐧𝐧𝐨𝐮𝐧𝐜𝐞𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐭𝐡𝐞 𝐧𝐞𝐱𝐭 𝐬𝐭𝐨𝐩 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 '𝐎𝐩𝐩𝐨𝐬𝐢𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐀𝐚𝐩𝐤𝐞 𝐒𝐚𝐦𝐚𝐤𝐬𝐡' 𝐩𝐫𝐨𝐠𝐫𝐚𝐦 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐛𝐞 𝐡𝐞𝐥𝐝 𝐢𝐧 𝐍𝐮𝐡 𝐨𝐧 𝐃𝐞𝐜𝐞𝐦𝐛𝐞𝐫 𝟏𝟏. 𝐋𝐢𝐤𝐞 𝐊𝐚𝐫𝐧𝐚𝐥 𝐚𝐧𝐝 𝐉𝐢𝐧𝐝, 𝐚 𝐥𝐚𝐫𝐠𝐞 𝐧𝐮𝐦𝐛𝐞𝐫 𝐨𝐟 𝐜𝐨𝐦𝐦𝐨𝐧 𝐜𝐢𝐭𝐢𝐳𝐞𝐧𝐬 𝐚𝐫𝐞 𝐞𝐱𝐩𝐞𝐜𝐭𝐞𝐝 𝐭𝐨 𝐫𝐞𝐚𝐜𝐡 𝐚𝐭 𝐭𝐡𝐞 𝐩𝐫𝐨𝐠𝐫𝐚𝐦𝐦𝐞 𝐰𝐡𝐞𝐫𝐞 𝐭𝐡𝐞𝐲 𝐩𝐮𝐭 𝐭𝐡𝐞𝐢𝐫 𝐥𝐨𝐜𝐚𝐥 𝐚𝐧𝐝 𝐬𝐭𝐚𝐭𝐞 𝐥𝐞𝐯𝐞𝐥 𝐩𝐫𝐨𝐛𝐥𝐞𝐦𝐬 𝐛𝐞𝐟𝐨𝐫𝐞 𝐭𝐡𝐞 𝐎𝐩𝐩𝐨𝐬𝐢𝐭𝐢𝐨𝐧- 𝐇𝐨𝐨𝐝𝐚  



रोहतक
News
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ऐलान किया है कि 'विपक्ष आपके समक्ष' कार्यक्रम का अगला पड़ाव 11 दिसंबर को नूंह में होगा। करनाल और जींद की तरह यहां पर भी बड़ी तादाद में आम लोग पहुंचेंगे, जिनसे सीधा संवाद स्थापित किया जाएगा। 'विपक्ष आपके समक्ष' एक ऐसा मंच है, जहां आम जनता विपक्ष के समक्ष अपनी स्थानीय और प्रदेश स्तरीय समस्याओं को रखती है।

हुड्डा आज रोहतक में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बीजेपी जेजेपी सरकार अपने वायदों पर खरी नहीं उतरी। इस सरकार में विकास कार्य ठप पड़े हैं और हर वर्ग इससे दुखी है। हुड्डा ने कहा कि सरकार के पारदर्शिता और मेरिट के आधार पर नौकरी के दावे की पोल खुल चुकी है। इस सरकार की पारदर्शिता और मेरिट नोटों की अटैची में बंद है। बार-बार मांग करने के बावजूद सरकार भर्ती घोटालों की उच्चस्तरीय जांच से भाग रही है। जाहिर है सरकार के संरक्षण के बिना इतने बड़े घोटाले संभव नहीं है। अगर घोटालेबाजों को सरकार का संरक्षण नहीं है तो फिर उसे उच्चस्तरीय जांच से संकोच क्यों है? पूरे मामले की सीबीआई या हाईकोर्ट के जज से जांच होनी चाहिए ताकि एचएसएससी और एचपीएससी के कार्यालयों से लेकर सरकार में फैले भर्ती माफिया के जाल का पर्दाफाश हो सके। सबसे पहले दोनों ही संस्थाओं के चेयरमैन का इस्तीफा लिया जाना चाहिए ताकि निष्पक्ष जांच हो सके।

               Addressing a press conference in Rohtak today, Hooda said the BJP-JJP government had not lived up to its promises. “The development works have come to a standstill in this government and every section is unhappy about it. The government's claim of transparency and merit-based jobs has been exposed,” he said.

               “Transparency and merit of this government is locked in the briefcase of notes. Despite repeated demands, the government is running away from high-level investigations into recruitment scams. Obviously such a big scam is not possible without the protection of the government. If the scamsters do not have the protection of the government, then why is it hesitant to investigate at a high level,” he questioned.

               “All the cases should be investigated by CBI or High Court judge so that the web of recruitment mafia spreading from the offices of HSSC and HPSC to the government, can be exposed. First of all, the resignation of the chairman of both the institutions should be taken so that a fair investigation can be carried out,” he said.

               Talking about the problems faced by the farmers, Hooda said farmers are neither getting MSP nor fertilizers. “The cost of cultivation is increasing continuously but MSP is increasing only marginally. There was no tax on seeds, fertilizers, pesticides or farming equipment during the Congress tenure but this government has made agriculture expensive by taxing everything related to agriculture,” he noted.

               Hooda said that if the government wants to do some good to the farmers, then it should give MSP to the farmers according to the C2 formula of the Swaminathan report and work on schemes to make the agriculture sector profitable. “Instead of giving reasonable rates and concessions to the farmers, this government is imposing restrictions and new laws on them. Annadata is being harassed unnecessarily due to stubble burning, while other factors are more responsible for increasing pollution. Despite the order of the court, the government has failed to provide any redressal of stubble to the farmers,” he stated.

हुड्डा ने किसानों की समस्याओं के बारे में बात करते हुए कहा कि आज ना उन्हें एमएसपी मिल रही और ना ही खाद। किसान की लागत लगातार बढ़ती जा रही है लेकिन एमएसपी में नाममात्र बढ़ोतरी हो रही है। कांग्रेस कार्यकाल में ना बीज, ना खाद, ना कीटनाशक और ना ही खेती उपकरणों पर कोई टैक्स था। लेकिन इस सरकार ने खेती से जुड़ी हर चीज पर टैक्स लगाकर खेती को महंगा करने का काम किया।

उन्होंने कहा कि अगर सरकार किसानों का कुछ भला करना चाहती है तो उसे स्वामीनाथन रिपोर्ट के सी2 फार्मूले के तहत किसानों को एमएसपी देनी चाहिए और कृषि क्षेत्र को लाभकारी बनाने के लिए योजनाओं पर काम करना चाहिए। यह सरकार किसानों को उचित रेट और रियायत देने के बजाय उनपर पाबंदियां और नए नए कानून थोप रही है। पराली को लेकर बेवजह अन्नदाता को परेशान किया जा रहा है जबकि प्रदूषण को बढ़ाने में अन्य फैक्टर ज्यादा जिम्मेदार है। कोर्ट के आदेश के बावजूद सरकार किसानों को पराली का कोई निवारण देने में विफल रही है।

और ये भी पढ़ें..

Chandigarh

भर्ती घोटालों पर श्वेत-पत्र जारी करे खट्टर सरकार : कुमारी शैलजा 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads