Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों और वीर जवानों को दी नववर्ष 2022 की बधाई व शुभकामनाएं

𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫, 𝐌𝐚𝐧𝐨𝐡𝐚𝐫 𝐋𝐚𝐥 𝐞𝐱𝐭𝐞𝐧𝐝𝐞𝐝 𝐰𝐚𝐫𝐦 𝐰𝐢𝐬𝐡𝐞𝐬 𝐚𝐧𝐝 𝐠𝐫𝐞𝐞𝐭𝐢𝐧𝐠𝐬 𝐟𝐨𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐍𝐞𝐰 𝐘𝐞𝐚𝐫 𝟐𝟎𝟐𝟐 𝐭𝐨 𝐚𝐥𝐥 𝐭𝐡𝐞 𝐩𝐞𝐨𝐩𝐥𝐞 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐭𝐚𝐭𝐞 𝐚𝐧𝐝 𝐭𝐡𝐞 𝐛𝐫𝐚𝐯𝐞 𝐬𝐨𝐥𝐝𝐢𝐞𝐫𝐬 𝐰𝐡𝐨 𝐠𝐮𝐚𝐫𝐝 𝐭𝐡𝐞 𝐛𝐨𝐫𝐝𝐞𝐫𝐬 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐧𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧. 𝐇𝐞 𝐩𝐫𝐚𝐲𝐞𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐭𝐡𝐞 𝐜𝐨𝐦𝐢𝐧𝐠 𝐲𝐞𝐚𝐫 𝐬𝐡𝐚𝐥𝐥 𝐮𝐬𝐡𝐞𝐫 𝐢𝐧 𝐩𝐫𝐨𝐬𝐩𝐞𝐫𝐢𝐭𝐲 𝐚𝐧𝐝 𝐡𝐚𝐩𝐩𝐢𝐧𝐞𝐬𝐬 𝐢𝐧 𝐞𝐯𝐞𝐫𝐲𝐨𝐧𝐞’𝐬 𝐥𝐢𝐯𝐞𝐬.


चंडीगढ़ 
NEWS हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने समस्त प्रदेशवासियों और राष्ट्र की सीमाओं की रक्षा करने वाले वीर जवानों को नववर्ष 2022 की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाला वर्ष सबके लिए मंगलमय हो और सबके परिवार में और अधिक सुख-समृद्धि लाए।

आज यहां जारी एक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि नववर्ष नई ऊर्जा, नया उत्साह और नई उमंग लेकर आता है। नववर्ष नवसंकल्प लेने का अवसर होता है। वर्तमान राज्य सरकार ने भी वर्ष 2022 को सुशासन अंत्योदय उत्थान वर्ष के रूप में मनाने का संकल्प लिया है ताकि प्रदेश के गरीब से गरीब व्यक्ति का आर्थिक उत्थान कर उसे मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।

उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य लक्ष्य अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखायको चरितार्थ करना है। हम साल भर पूरी तत्परता और पारदर्शिता के साथ जनकल्याण से जुड़ी सेवाओं को आमजन तक पहुंचाने की मुहिम में और अधिक तीव्रता लाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले सात वर्षों में हमने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए सुशासन की संस्कृति को विकसित करने का प्रयास किया है और काफी हद तक इसमें सफल भी रहे हैं।

In a message issued here today, the Chief Minister said that New Year brings new energy, new enthusiasm and new zeal. The New Year is an opportunity to make new resolutions. The present State Government has also decided to celebrate the year 2022 as the year of Good Governance, so that the deprived families of the State can be economically uplifted and connected with the mainstream.

He said that the main goal of the government is to fulfill the principle of 'Sarvajan Hitay-Sarvjan Sukhay' which is the foundation of Antyodaya. We will ensure more intensity in the campaign to make public welfare services accessible to the general public with complete transparency. The Chief Minister said that in the last seven years, we have tried to develop a culture of Good Governance in order to curb corruption and the state government is very much successful in strengthening the system to a large extent.

He said that the state government is committed towards the welfare of every resident and equitable progress of the entire state, following the spirit of 'Haryana Ek-Haryanavi Ek' and the principle of ‘Sabka Saath, Sabka Vikas, Sabka Vishwas, Sabka Prayas’. He said that today Haryana is counted among the most developed and leading states of the country due to the cooperation and hard work of the people of the state. The remarkable work done in the direction of transforming the system and providing good governance through the use of new technology is being appreciated all over the country.

The Chief Minister appealed to the people of the State to take special care of their health and celebrate New Year while following the covid protocols. He also urged the people to follow the guidelines issued by the Central Government and the State Government in this regard, only then the adverse curb effect of Covid pandemic will be curbed.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हरियाणा एक-हरियाणवी एककी भावना और सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास के सिद्धांत पर चलते हुए प्रत्येक प्रदेशवासी के कल्याण और पूरे प्रदेश की एक समान प्रगति के प्रति संकल्पित है। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों के सहयोग और परिश्रम के बल पर आज हरियाणा की गिनती देश के सर्वाधिक विकसित व अग्रणी राज्यों में होती है। प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन और नई तकनीक के उपयोग से सुशासन प्रदान करने की दिशा में हुए उल्लेखनीय कार्य की देशभर में सराहना हो रही है।

मुख्यमंत्री ने आमजन का आह्वान किया कि नववर्ष के जश्न के माहौल में अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें और कोविड-19 वैश्विक महामारी से सचेत रहें। केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें, तभी हम कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचाव करने में सक्षम होंगे। 

ये भी पढ़ें..

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads