𝐏𝐫𝐞𝐬𝐢𝐝𝐞𝐧𝐭, 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐏𝐫𝐚𝐝𝐞𝐬𝐡 𝐂𝐨𝐧𝐠𝐫𝐞𝐬𝐬 𝐂𝐨𝐦𝐦𝐢𝐭𝐭𝐞𝐞, 𝐊𝐮𝐦𝐚𝐫𝐢 𝐒𝐞𝐥𝐣𝐚 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐭𝐡𝐞 𝐠𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐡𝐚𝐝 𝐦𝐢𝐬𝐥𝐞𝐝 𝐭𝐡𝐞 𝐞𝐧𝐭𝐢𝐫𝐞 𝐡𝐨𝐮𝐬𝐞 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐚𝐬𝐬𝐞𝐦𝐛𝐥𝐲 𝐨𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐢𝐬𝐬𝐮𝐞 𝐨𝐟 𝐬𝐡𝐨𝐫𝐭𝐚𝐠𝐞 𝐨𝐟 𝐟𝐞𝐫𝐭𝐢𝐥𝐢𝐳𝐞𝐫𝐬 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐭𝐚𝐭𝐞. 𝐓𝐡𝐞 𝐀𝐠𝐫𝐢𝐜𝐮𝐥𝐭𝐮𝐫𝐞 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫 𝐡𝐚𝐝 𝐜𝐥𝐚𝐢𝐦𝐞𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐭𝐡𝐞𝐫𝐞 𝐰𝐚𝐬 𝐧𝐨 𝐬𝐡𝐨𝐫𝐭𝐚𝐠𝐞 𝐨𝐟 𝐮𝐫𝐞𝐚 𝐟𝐞𝐫𝐭𝐢𝐥𝐢𝐳𝐞𝐫, 𝐛𝐮𝐭 𝐞𝐯𝐞𝐧 𝐭𝐨𝐝𝐚𝐲 𝐭𝐡𝐞𝐫𝐞 𝐰𝐚𝐬 𝐬𝐡𝐨𝐫𝐭𝐚𝐠𝐞 𝐚𝐧𝐝 𝐟𝐚𝐫𝐦𝐞𝐫𝐬 𝐰𝐞𝐫𝐞 𝐰𝐚𝐧𝐝𝐞𝐫𝐢𝐧𝐠 𝐟𝐨𝐫 𝐮𝐫𝐞𝐚. 𝐃𝐞𝐬𝐩𝐢𝐭𝐞 𝐬𝐞𝐯𝐞𝐫𝐞 𝐜𝐨𝐥𝐝, 𝐭𝐡𝐞 𝐟𝐚𝐫𝐦𝐞𝐫𝐬 𝐡𝐚𝐯𝐞 𝐭𝐨 𝐫𝐞𝐚𝐜𝐡 𝐦𝐚𝐧𝐝𝐢 𝐞𝐚𝐫𝐥𝐲 𝐦𝐨𝐫𝐧𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐨 𝐦𝐚𝐤𝐞 𝐚𝐫𝐫𝐚𝐧𝐠𝐞𝐦𝐞𝐧𝐭𝐬 𝐨𝐟 𝐮𝐫𝐞𝐚.
मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि धान की फसल के मंडी में पहुंचने के साथ ही किसान गेहूं की फसल की तैयारी शुरू कर देते हैं। धान को बेचने से मिलने वाली राशि से वे बीज व खाद खरीदने का सिलसिला शुरू करते हैं। ऐसे में कायदे से अक्टूबर के महीने में खाद का इंतजाम हो जाना चाहिए, लेकिन तीन महीने बीतने के बाद भी खाद के लिए किसान धक्के खाने को मजबूर हैं।
कुमारी सैलजा ने कहा कि किसान विरोधी भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार ने अपनी कमियों को छिपाने के लिए कृषि मंत्री को आगे कर दिया और उनसे विधानसभा में बयान दिलवा दिया कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है। अब कृषि मंत्री व प्रदेश सरकार को यूरिया की कमी के बारे में श्वेत पत्र जारी करना चाहिए। उन्हें बताना चाहिए कि किस जिले में कितना खाद मौजूद है और किसानों के सामने बन रहे मौजूदा खाद संकट के लिए जिम्मेदार कौन है।
कुमारी सैलजा ने कहा कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ एक साल से भी ज्यादा समय तक चले किसान आंदोलन के कारण प्रदेश सरकार किसानों से रंजिश पाले हुए है। प्रदेश सरकार नहीं चाहती कि किसान अपनी मेहनत के साथ फसल को तैयार करें और फिर उसे बाजार तक पहुंचाएं। सरकार की मंशा है कि किसान को फसल की पैदावार अच्छी न मिले। उसकी फसल अच्छे दाम पर न बिके। वह किसी भी तरीके से आर्थिक तौर पर मजबूत न हो, ताकि भविष्य में कभी भी सरकार के खिलाफ बोलने की हिम्मत न उठा सके।
In a
statement issued here today, Kumari Selja said that as soon as the paddy crop
reaches market, the farmers start preparing for wheat crop. With the amount
received after selling paddy, they start the process of buying seeds and
fertilizers. In such a situation, fertilizer should have been arranged in the
month of October, but even after three months, the farmers have not received
fertilizer.
Kumari Selja
said that in order to hide its shortcomings, the anti-farmer BJP-JJP alliance
government had put forth the Agriculture Minister and asked him to make a
statement in the assembly that there is no shortage of fertilizer in the state.
Now, the Agriculture Minister and the state government should issue a white
paper regarding the shortage of urea. They should tell the quantity of
fertilizer available in every district and who is responsible for the present
fertilizer crisis being faced by the farmers.
Kumari Selja
said that the state government is maintaining enmity with the farmers due to
their agitation which lasted for more than a year against the three
agricultural laws. The state government does not want the farmers to prepare
the crop with their hard work and then take it to the market. The intention of
the government is that the farmer does not get good crop yield so that it could
not be sold at a good price. The government does not want the farmers to be
financially strong in any way so that they can never dare to speak against the
government in future, she added.
Kumari Selja
said that the level of crisis of urea in the state can be gauged from the fact
that just after getting information about the arrival of urea, farmers start
reaching the mandi to buy fertilizers. In Jind district, the officials of the
Agriculture Department are saying that they have sent the demand for urea to
the government, but the government is not fulfilling this demand due to its
stubbornness. She demanded the state government to remove the shortage of
fertilizers at the earliest.
कुमारी
सैलजा ने कहा कि प्रदेश में इन दिनों यूरिया का संकट कितना बड़ा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता
है कि यूरिया आने की सूचना मात्र से ही किसान मंडी में खाद खरीदने के लिए पहुंचने
लगते हैं। जींद जिले में एक तरफ कृषि विभाग के अधिकारी कह रहे हैं कि उन्होंने
यूरिया की डिमांड सरकार को भेजी हुई है, लेकिन
दूसरी तरफ अपनी हठधर्मिता के कारण सरकार इस मांग को पूरा नहीं कर रही है। उन्होंने
प्रदेश सरकार से खाद की कमी जल्द से जल्द दूर करने की मांग की।
और ये भी पढ़ें..
राजेंद्र बाल्मीकि के बेटे जानू को मारी बदमाशों ने दो गोलियां, अस्पताल में भर्ती
शिक्षा मंत्री हुए नाराज: जिन शिक्षकों ने
कोरोना की डोज़ नही लगवाई है, अब लगेगी गैर हाजरी
वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम शर्मा: नैतिक मूल्यों
और अपनी कलम से सदैव सच्ची और अच्छी बातें ही लिखी