Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar- आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हरियाणा के गेस्ट टीचर्स

गेस्ट टीचर्स



यमुनानगर 
NEWS
 अपनी मांगों को लेकर आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार है गेस्ट टीचर्स। आज छठे दिन भी हरियाणा के गेस्ट टीचर्स का धरना जारी है। गेस्ट टीचर्स का कहना है कि शिक्षा मंत्री से अधिकारियों से बातचीत में कुछ सहमति बनी लेकिन लिखित में कुछ नही मिला।  वही, बेसिक सेलेरी को लेकर कोई बात नही हुई। जब तक लिखित में हमारी मांगे नही मान ली जाती तब तक ये धरना जारी रहेगा। वही शिक्षा मंत्री कवँरपाल गुर्जर ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों से बातचीत की और डेलीगेशन से बातचीत कर अधिकारियों से भी मिलवाया वो हर बात से संतुष्ट है। लेकिन उसके बाद भी गेस्ट टीचर घरने पर बैठे हुए है। यूनियन में कुछ लोग सहमत है तो कुछ असहमत है। नियमों के अंतर्गत काम होंगे नियमों के अंतर्गत ही मदद कर सकते है। इस तरह रास्ता रोकना गलत है।

हाइलाइट्स

आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हरियाणा के गेस्ट टीचर्स.

छठे दिन भी गेस्ट टीचर्स का धरना जारी.

गेस्ट टीचर्स के धरने पर शिक्षा मंत्री का बयान.

शिक्षा मंत्री कवँरपाल गुर्जर बोले नियमों के अंर्तगत जायज मांगो पर हुई चर्चा.

अधिकारियों से हुई बातचीत के बाद सन्तुष्ठ थे गेस्ट टीचर.

यूनियन  का विवाद है कुछ सहमत कुछ असहमत है.

सरकार की सहानुभूति इनके साथ है और सरकार इनके फेवर में है.

नियमों के अंतर्गत ही होगा काम नियमो से बाहर नही जा सकते.

इस तरह रास्ता रोक धरना देना गलत है.

 

कवँरपाल गुर्जर शिक्षा मंत्री हरियाणा

जहाँ एक तरह गेस्ट टीचर्स अपनी मांगो को लेकर धरने पर है तो वही शिक्षा मंत्री कवँरपाल गुर्जर ने साफ कर दिया है कि नियमों के अंतर्गत जो मदद हो सकती है वो की जाएगी। सरकार की सहानुभूति इनके साथ है और सरकार इनके फेवर में है। अधिकारियों से बातचीत करवाई गई। सर्विस रूल्स पहले भी देख चुके है लेकिन इनकी मांग पर फिर से दिखाए गए। ये सब अधिकारियों से बातचीत करने के बाद सन्तुष्ठ है। इनकी यूनियन का ही कुछ विवाद है, जिस वजह से यह धरने पर बैठे है कुछ सहमत तो कुछ असहमत है। इस प्रकार से रास्ता रोकना गलत है, ऐसे तो समाज के लिए मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि नियमों के अधीन जो हो सकता है वही किया जाएगा।

शिक्षा मंत्री के गृह जिले में उनके निवास से कुछ दूरी पर  हरियाणा के गेस्ट टीचर्स अपनी मांगों को लेकर डेरा डाले हुए है। शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बाद सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक और बातचीत के बाद भी गेस्ट टीचर्स अपनी मांगों पर लिखित आश्वासन की मांग पर अड़े है। मंत्री मंडल के विस्तार के कारण अभी कुछ बातों पर अधिकारियों से बात होनी है। लेकिन मंत्री मंडल विस्तार होने के बाद अभी तक सरकार ने बातचीत के लिए नही बुलाया। गेस्ट टीचर्स का कहना है कि अब आरपार की लड़ाई के लिए तैयार है। सरकार हमे हल्के में ना ले, हमारी जायज मांगो पर ध्यान दे सरकार।

वही, गेस्ट टीचर संजय तोशाम ने कहा कि एक तरफ पूरे देश नया साल जश्न के साथ मनायेगा तो वही गेस्ट टीचर्स अपने परिवार से दूर रहे कर सड़को पर घरना पर बैठेंगे। उन्होंने कहा कि हर बार सरकार आश्वासन देती है। लेकिन लिखित रूप में कुछ भी नही मिला। हम अपनी मांगों को मनवाकर की यहाँ से उठेंगे।

अब देखना होगा कि गेस्ट टीचर्स और सरकार के बीच का गतिरोध कब खत्म होगा। क्या इन्हें धरने से उठाने के लिए कोई लिखित आश्वासन मिलेगा या सरकार फिर इनसे बातचीत कर समझाने का प्रयास करेगी। क्योंकि गेस्ट टीचर्स अपनी मांगों को मनवाए बिना पीछे न हटने की बात पर अडिग है।


ये भी पढ़ें..

Chandigarh

सदन को किया गया गुमराह, यूरिया खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं किसान : सैलजा

Yamunanagar

राजेंद्र बाल्मीकि के बेटे जानू को मारी बदमाशों ने दो गोलियां, अस्पताल में भर्ती

Panchkula

वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम शर्मा: नैतिक मूल्यों और अपनी कलम से सदैव सच्ची और अच्छी बातें ही लिखी



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads