अजय चौधरी
इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा कांग्रेस महासचिव डॉ अजय चौधरी ने बताया कि भाजपा सरकार प्रदेश की जनता के लिए जिन कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने को कह रही है वह खुद उनका पालन करने से मीलों दूर खड़ी है। आम जनता पर गाइडलाइन का पालन न होने पर चालान और खुली जेलों में भेजने जैसी कार्यवाही की जाती रही है लेकिन भाजपा सरकार के सत्ताधारी स्वयं उनका पालन नहीं करते और खुलेआम अपनी मनमर्जी चलाते हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का एक वीडियो सामने आया जिसमें वे कोरोना से सुरक्षित रहने की बात कर रहे हैं परन्तु उन्होंने स्वयं मास्क नहीं पहना है। इस तरह का दोहरा चरित्र अत्यंत निंदनीय है और यह आम जनता के साथ खिलवाड़ है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य को सर्वोपरि मानकर भाजपा सरकार के इस दोहरे मापदंड का खंडन करती है। इसके विरोध में आज सोशल मीडिया पर मास्क-अप अभियान चलाया गया, जिसमें कोरोना के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को भी मास्क भेजे।
ये भी पढ़ें..
पंजाब
में 15 जनवरी
तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया, पटियाला में 22 MBBS स्टूडेंट्स व डॉक्टर कोरोना
संक्रमित
गरीब
परिवारों से माफी मांग त्यागपत्र दें शिक्षा मंत्री : कुमारी सैलजा
डरे
नहीं-सजग रहें, नियमों की पालना करें तो कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा
कोरोना : विज