अनिल विज।𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने प्रदेश में 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों
को कोरोना वैक्सीन लगाने के कार्यक्त्रम की शुरूआत अम्बाला छावनी के एसडी कालेज
में स्थापित में स्थापित वैक्सीनेशन सेंटर से की। इससे पहले, उन्होंने सेंटर का
रिब्बन काटकर विधिवत उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री विज ने कोरोना
वैक्सीन लगाने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किए। उन्होंने बताया कि आगामी 10 जनवरी से फ्रंट
लाइन वर्करस, हेल्थ केअर वर्करस और 60 वर्ष आयु से अधिक के कोमोरबिटी लोगों
को प्रीकॉशन डोज लगाने का अभियान भी शुरू किया जाएगा। हरियाणा में अब तक पहली डोज 98 प्रतिशत लोगों और 71 प्रतिशत दूसरी डोज
लगाई जा चुकी है। इस अवसर पर वीसी के माध्यम से प्रदेशभर के सीएमओ इस कार्यक्त्रम
में शामिल भी हुए।
Anil Vij, today, started the programme of administering Covid vaccines to children in the age group of 15 to 18 years in the state from the Vaccination Centre set up at SD College, Ambala Cantonment. Earlier, he also duly inaugurated the centre. On this occasion, Vij also presented certificates to the children who got the Covid vaccine. He informed that from January 10, a vaccination campaign will also be started for frontline workers, healthcare workers and people with co-morbidities above 60 years of age. So far in Haryana, the first dose has been administered to 98 percent people and second dose has been administered to 71 percent of the people. On this occasion, CMOs from across the state also participated in this programme through VC.
विश्व का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान पीएम मोदी के मार्गदर्शन पर
सफलतापूर्वक चल रहा
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के
कुशल मार्गदर्शन में विश्व का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान भारत में सफलतापूर्वक
चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में 15.40 लाख बच्चे 15 से 18 साल की श्रेणी में
आते हैं। इन बच्चों का सोमवार 3
जनवरी 2022 से पूरे हरियाणा में वैक्सीनेशन
अभियान आरंभ किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री विज ने कहा कि हरियाणा के हर टीकाकरण
केंद्र पर इसकी व्यवस्था की गई है और हमने कहा है कि बच्चों के लिए अलग लाइन लगाए
और अलग टीका लगाने वालों की टीम वहां पर उपस्थित हो। जहां-जहां पर मुमकिन हो सके
तो केवल बच्चों के लिए ही वैक्सीनेशन सेंटर चलाए जाए।
Anil Vij
said that he salutes all the doctors, nurses, para medical staff, Asha workers
and all other staff of his health department who have made a very important
contribution in this war against Covid. However, some people had to lose their
lives while doing so. 28 people of the health department have sacrificed their
lives while fulfilling their responsibilities. Similarly, 35 people of the
police department lost their lives and some people of the municipal bodies also
had to sacrifice their lives, but all the people steadfastly fulfilled their
responsibility.
मैं फ्रंट लाइन वर्करस को सेल्यूट करता हूं
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि वह अपने स्वास्थ्य विभाग के
सभी डॉक्टर्स, नर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ, आशा वर्कर व अन्य सभी स्टाफ को
सेल्यूट करते हैं जिन्होंने कोरोना के खिलाफ इस युद्ध में अपना बहुत महत्वपूर्ण
योगदान दिया है। हालांकि ऐसा करते हुए कुछ लोगों को अपनी जान भी गवानी पड़ी।
स्वास्थ्य विभाग के 28 लोग अपने दायित्व को निभाते हुए अपनी कुर्बानी दे चुके हैं। इसी
प्रकार, पुलिस विभाग के 35
लोगों ने अपनी जान गवाई और नगर
निकायों के भी कुछ लोगों को अपने प्राणों की आहूती देनी पड़ी, लेकिन डटकर सभी
लोगों ने अपने दायित्व का निर्वाह किया।
कोरोना आया, तो एक भी लैब नहीं, आज प्रदेश में एक जिले को छोड़ हर जिले में आरटीपीसीआर लैब चालू
स्वास्थ्य मंत्री विज ने कहा कोरोना से लड़ने के लिए हमने अपनी सारी व्यवस्थाएं की है और जो-जो आवश्यक है वह सभी हरियाणा में उपलब्ध कराया जा रहा है। जब कोरोना आया था तब हरियाणा में एक भी आरटीपीसीआर लैब नहीं थी, आज एक जिले को छोड़ शेष सारे जिलों में आरटीपीसीआर लैब स्थापित है और जिस जिले में नहीं वहां भी जल्द लगने वाली है। जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भी हमे दिल्ली जाना पड़ता था, मगर अब तीन दिन से रोहतक के एमडीयू में लैब चालू हो चुकी है, और हम अपने अपरेट्स दिल्ली नहीं रोहतक भेज रहे हैं।
The Health
Minister said that all arrangements to fight against Covid have been made and
whatever is required is being made available in Haryana. When Covid came, there
was not a single RTPCR lab in Haryana, today RTPCR labs are established in all
the districts except one district where it will soon be set up. Genome
sequencing lab has has been started in Rohtak's MDU.
84 सरकारी व 54 प्राइवेट अस्पतालों में पीएसए प्लांट स्थापित
स्वास्थ्य मंत्री विज ने कहा कि दूसरी लहर में ऑक्सीजन की दिक्कत
आई और तब हमने निर्णय लिया कि 50
बेड से ऊपर के सभी सरकारी व प्राइवेट
अस्पतालों में पीएसए प्लांट लगाए गए। अब 84 सरकारी अस्पतालों में पीएसए प्लांट
चालू हो चुके हैं और प्राइवेट अस्पतालों में 54 पीएसए प्लांट चालू हो चुके हैं। हमारे
पास पर्याप्त मात्रा में आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू, वेंटीलेटर और बहुत
बड़ी संख्या में ऑक्सीजन कंसटरेटर भी है और वह सभी दवाएं जो ईलाज में इस्तेमाल
होती है उनका पर्याप्त स्टॉक हमारे पास उपलब्ध है।
Vij said
that PSA plants have been commissioned in 84 government hospitals and 54 PSA
plants in private hospitals. We have sufficient number of isolation beds,
oxygen beds, ICUs, ventilators and also a large number of oxygen concentrators
and we have sufficient stock of all the medicines which are used for treatment.
सरकार द्वारा जारी नियमों की पालना करें
स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेशवासियों से आग्रह करते हुए कहा कि सरकार
ने कोरोना से बचाव के लिए समय-समय पर दिशा-निर्देश जारी किए हैं और वह सभी से यह
कहना चाहते हैं कि आप सब उनका पालन करें। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आ
रही है, मगर मैं एक बात कहना चाहता हूं कि डरें मत सजग रहे, कोरोना कुछ नहीं
बिगाड़ पाएगा, सजग रहें। लोग मॉस्क डाले, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, समय पर साबुन से
हाथ साफ करे, कहीं भीड़ इकट्ठी मत करें। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ‘लोग अपने काम धंधे
करें, हम मना नहीं करते,
मगर सरकार की हिदायतों को ध्यान में
रखते हुए काम करें, सरकार ने जो संख्या की अनुमति दी है उसकी अवहेलना न करें,उतनी संख्या में ही
एकत्रित होना चाहिए जो बताई गई है’। उन्होंने कहा कि कुछ जिलों में
दुकानें बंद करने की समय सीमा तय की गई है और इसमें प्रशासन का सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि ‘‘जो-जो हिदायतें दी गई हैं उनकी पालन कीजिए’’।
Urging the
people of the state to be cautious, the Health Minister said that the
government has issued guidelines from time to time to prevent spread of Covid.
People should wear masks, follow social distancing, clean hands with soap on
time, and not gather in crowd. The Health Minister said that "people
should go about their business, and keep in mind the guidelines of the
government. He said that in some districts, a time limit has been fixed to
close the shops. People should cooperate with the administration.
10 दिनों में
वैक्सीनेशन पूरी की जाएगी
स्वास्थ्य मंत्री विज ने कहा कि आज से 15 से 18 वर्ष आयु बच्चों को
वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत की गई है। उन्होंने कहा कि ‘हमें उम्मीद है कि
आगामी 10 दिनों में इसे पूरा किया जाएगा, हमारे पास पर्याप्त मात्रा में
वैक्सीनेशन का स्टॉक उपलब्ध है और केंद्र से और स्टॉक मिलने का आश्वासन मिला है’।
इससे पहले वीसी के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य
सचिव राजीव अरोड़ा ने भी वैक्सीनेशन अभियान की रूपरेखा बारे विस्तार से जानकारी दी
और स्वास्थ्य मंत्री द्वारा इस अभियान का शुभारम्भ करने की बधाई दी और कहा कि आज
पूरे प्रदेश में इस अभियान का आगाज हो चुका हैं। मिशन निदेशक नेशनल हैल्थ मिशन
प्रभजोत सिंह ने वीसी के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री का इस अभियान को शुरू करने के
लिए धन्यवाद किया।
Earlier,
through video conferencing, Additional Chief Secretary, Health Department, Rajeev
Arora also launched a vaccination campaign. He gave detailed information about
the scheme and congratulated the Health Minister for launching this campaign
and informed that today this campaign has started in the entire state. Mission
Director, National Health Mission, Prabhjot Singh, through video conferencing,
thanked the Health Minister for starting this campaign.
कार्यक्त्रम में पहुंचने पर स्वास्थ्य मंत्री का उपायुक्त विक्त्रम
सिंह व नेशनल हेल्थ मिशन के डायरेक्टर रणदीप सिंह पुनिया, अन्य प्रशासनिक
अधिकारियो ने पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया।
ये भी पढ़ें..
CORONA से लड़ने के लिए जिला प्रशासन भी तैयार, बिना मास्क के अब NO
ENTRY
प्रदेश
में कोरोना के सर्वाधिक मामले, सरकार ने लगाई पाबंदियां, स्कूल - कॉलेज भी बंद