रादौर NEWS।एक कार चालक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर
रूप से घायल हो गया और उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव
परिजनों को सौंप दिया और उसके चचेरे भाई की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ
धारा 279 व 304ए व 427 के तहत मामला दर्ज
कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।शिकायत में विश्वास निवासी महमूदपुर ने बताया कि उसके ताऊ का
लड़का 30 वर्षीय बलकार सिंह
अपनी बाइक से रात्रि करीब 9 बजे गांव भोगपुर के पास से गुजर रहा था। तभी एक कार चालक ने
लापरवाही व तेज रफ्तार से ड्राईविंग करते हुए उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे वह
सड़क किनारे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। कार चालक मौके से फरार हो गया।
जिसके बाद आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन इस दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।