𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐏𝐫𝐚𝐝𝐞𝐬𝐡 𝐂𝐨𝐧𝐠𝐫𝐞𝐬𝐬 𝐂𝐨𝐦𝐦𝐢𝐭𝐭𝐞𝐞, 𝐊𝐮𝐦𝐚𝐫𝐢 𝐒𝐞𝐥𝐣𝐚 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐭𝐡𝐞 𝐩𝐞𝐨𝐩𝐥𝐞 𝐢𝐧 𝐠𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐚𝐧𝐝 𝐭𝐡𝐞 𝐦𝐢𝐧𝐢𝐧𝐠 𝐦𝐚𝐟𝐢𝐚 𝐚𝐫𝐞 𝐫𝐞𝐬𝐩𝐨𝐧𝐬𝐢𝐛𝐥𝐞 𝐟𝐨𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐟𝐚𝐥𝐥 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐦𝐨𝐮𝐧𝐭𝐚𝐢𝐧 𝐨𝐟 𝐃𝐚𝐝𝐚𝐦. 𝐈𝐭 𝐬𝐡𝐨𝐮𝐥𝐝 𝐛𝐞 𝐢𝐧𝐯𝐞𝐬𝐭𝐢𝐠𝐚𝐭𝐞𝐝 𝐮𝐧𝐝𝐞𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐮𝐩𝐞𝐫𝐯𝐢𝐬𝐢𝐨𝐧 𝐨𝐟 𝐚 𝐬𝐢𝐭𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐣𝐮𝐝𝐠𝐞 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐒𝐮𝐩𝐫𝐞𝐦𝐞 𝐂𝐨𝐮𝐫𝐭 𝐨𝐧𝐥𝐲 𝐭𝐡𝐞𝐧 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐭𝐡𝐞 𝐥𝐚𝐲𝐞𝐫𝐬 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐢𝐬 𝐦𝐢𝐧𝐢𝐧𝐠 𝐬𝐜𝐚𝐧𝐝𝐚𝐥 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐨𝐮𝐬𝐚𝐧𝐝𝐬 𝐨𝐟 𝐜𝐫𝐨𝐫𝐞𝐬 𝐛𝐞 𝐨𝐩𝐞𝐧𝐞𝐝, 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐊𝐮𝐦𝐚𝐫𝐢 𝐒𝐞𝐥𝐣𝐚.
मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि डाडम में हुए अवैध खनन और बिना अनुमति के जमीन में अंदर तक की गई खुदाई के आरोप खुद भिवानी से भाजपा सांसद भी लगा चुके हैं। इससे साफ है कि डाडम में कुछ भी ठीक नहीं था। यहां अरावली का सीना चीरा गया और बेशकीमती पत्थर के बेहिसाब खनन कर देश-प्रदेश को टैक्स से मिलने वाले राजस्व की चोरी की गई।
In a statement
issued to the media, Kumari Selja said that BJP MP from Bhiwani herself raised
allegations of illegal mining in Dadam and digging deep into the ground without
permission. It's clear that nothing was right in Dadam. Die to illegal mining
in the Aravallis, the tax revenue of the country and the state was stolen by
mining the precious stone.
Kumari Selja said
that if a fair investigation be conducted, the Dadam mining case can prove to
be the biggest scam so far in the history of the state. Its scope can go beyond
what people can think. Therefore, it is very important to have a high level
fair investigation, she added.
Kumari Selja said that the state government has not made any announcement for the families of those who lost their lives and the injured in this incident. This shows the insensitivity of the state government. The Congress party demands that Rs. 25 lakh as assistance be released to the families of each person who lost his life due to the fall of the mountain and Rs. 10 lakh be released to the injured.
Kumari Selja said
that the Aravalli's mining in Dadam was done as a part of a well-planned
conspiracy. No mining company or mafia has the guts to hollow out a mountain on
their own. There are fixed stakes in it. Therefore, along with the general
public, there is a ban on the entry of media, cameras and drones in the Dadam
mining area. All this was done so that they could tear the mountain at their
own will which resulted in the fall of the mountain.
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि अगर निष्पक्ष जांच हो तो डाडम खनन कांड प्रदेश के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा घोटाला साबित हो सकता है। इसका दायरा लोगों की सोच से भी ऊपर जा सकता है। इसलिए इसकी उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच होना अत्यंत जरूरी है।
कुमारी सैलजा ने कहा कि डाडम पहाड़ गिरने से जान गंवाने वालों के परिजनों व घायलों के लिए प्रदेश सरकार ने किसी तरह की घोषणा नहीं की है। इससे प्रदेश सरकार की संवेदनहीनता का पता चलता है। कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि पहाड़ गिरने से जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को 25-25 लाख रुपये सहायता राशि व घायलों के लिए 10-10 लाख रुपये क्षतिपूर्ति राशि जारी की जानी चाहिए।
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि डाडम में अरावली का चीरहरण एक सुनियोजित साजिश के तहत किया गया। किसी भी खनन कंपनी या माफिया में इतनी हिम्मत नहीं कि वे अपने दम पर एक पहाड़ को खोखला कर सके। इसमें बाकायदा हिस्सेदारियां तय हैं। इसलिए आम लोगों के साथ ही मीडिया की एंट्री, कैमरों व ड्रोन पर डाडम खनन एरिया में प्रतिबंध लगाया हुआ है। यह सब इसीलिए किया गया, ताकि अपनी मनमर्जी से पहाड़ को चीर सकें। इसका नतीजा ही अब पहाड़ का गिरना है।
और ये भी पढ़ें..
हुड्डा ने डाडम माइनिंग हादसे पर गहरा शोक प्रकट
गेस्ट टीचर्स ने जन आक्रोश रैली निकाल सरकार को दी चेतावनी