Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Sirsa- वर्ष 2022-23 के बजट में हरियाणा को लाभ होने की उम्मीद: उपमुख्यमंत्री

उपमुख्यमंत्री, दुष्यंत चौटाला


सिरसा
𝐂𝐢𝐭𝐲 𝐋𝐢𝐟𝐞 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚. 𝐂𝐨𝐦  

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि कल एक फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा पेश किए जाने वाले आम बजट में स्टार्टअप व ड्रोन के विकास जैसी आधुनिक तकनीकों पर फोकस किया जाएगा जिससे हरियाणा को काफी लाभ होगा।

वे आज सिरसा में मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे।

डिप्टी सीएम ने वर्ष 2022-23 के बजट में हरियाणा को लाभ होने की उम्मीद जताते हुए कहा कि आज राष्ट्रपति  श्री रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से केंद्र सरकार का भावी विजन साफ झलका है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पहले भी देशहित में काफी काम किया है और इस बजट से भी पूर्व की भांति विकास होंगे। उन्होंने ई-व्हीकल को वर्तमान जरूरत बताते हुए कहा कि हरियाणा सरकार भी कैबिनेट की बैठक में ई-व्हीकल पोलिसी जल्द ही ला रही है ताकि प्रदेश में प्रदूषण कम हो और लोगों के वाहन चलाने में दैनिक लागत भी कम आए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इस आम बजट में ई-व्हीकल पर सकारात्मक नीति आने की उम्मीद है।

 संसद में राष्‍ट्रपति कोविंद का अभिभाषण

मेरी सरकार के निरंतर प्रयासों से, भारत एक बार फिर, विश्व की, सर्वाधिक तेजी से विकसित हो रही अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन गया है। आज भारत विश्व में दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन निर्माता बनकर उभरा है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से 11 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को एक लाख अस्सी हजार करोड़ रुपए दिए गए हैं। इस निवेश से कृषि क्षेत्र में आज बड़े बदलाव दिखाई दे रहे हैं। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने में महिलाओं की भूमिका अधिक विस्तृत होती जा रही है। 2021-22 में 28 लाख सेल्फ हेल्प ग्रुप्स को बैंकों की तरफ से 65 हजार करोड़ रुपए की मदद दी गई है। यह राशि 2014-15 की तुलना में 4 गुना अधिक है।

महिला सशक्तीकरण मेरी सरकार की उच्च प्राथमिकताओं में से एक है। बेटे-बेटी को समानता का दर्जा देते हुए मेरी सरकार ने महिलाओं के विवाह के लिए न्यूनतम आयु को 18 वर्ष से बढ़ाकर पुरूषों के समान 21 वर्ष करने का विधेयक भी संसद में प्रस्तुत किया है।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि केंद्र सरकार का यह आम बजट राज्य सरकारों को मजबूती प्रदान करेगा। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के उस सपने को भी साकार करने के लिए बजट में प्रावधान करेगी जिसमें वाजपेयी ने देशभर की नदियों को आपस में जोडऩे की बात कही थी।

मेरी सरकार देश की सुरक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित होकर काम कर रही है। सरकार की नीतियों की वजह से डिफेंस सेक्टर में, विशेषकर रक्षा उत्पादन में, देश की आत्म-निर्भरता लगातार बढ़ रही है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ 83 एलसीए तेजस फाइटर एयरक्राफ्ट के निर्माण हेतु अनुबंध किए गए हैं। सरकार ने ऑर्डिनेन्स फैक्ट्रियों को 7 Defence PSUs का रूप देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।

हमने अपने पड़ोसी देश अफगानिस्तान में अस्थिरता और नाजुक हालात को देखा है, भारत ने इन परिस्थितियों में मानवता को सर्वोपरि रखते हुए ऑपरेशन देवी शक्ति को संचालित किया। हमने हमारे कई नागरिकों और कई अफगान हिन्दू, सिख, अल्पसंख्यकों को काबुल से सफलतापूर्वक एयरलिफ्ट किया। 

ये भी पढ़ें..

Chandigarh

Aligarh

Chandigarh

हरियाणा वेलफेयर सोसायटी फॉर पर्सन्स विद स्पीच एंड हियरिंग इम्पेयरमेंट को 7 करोड़ रुपये की अनुदान राशि को मंजूरी









 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads