जागरूक
रादौर News। सत्यकर्म फाउंडेशन की ओर से रादौर में चलाई जा रही नशा विरोधी
मुहिम को अब घर घर तक ले जाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जिससे मुहिम से जुड़ी
युवा टीम लोगों को घर घर जाकर स्मैक के नशे बारे जागरूक कर रही है और युवाओं से
अपील की जा रही है कि वह खुद भी इस नशे से दूर रहे और अपने साथियों को भी इससे दूर
रखने का प्रयास करे। मुहिम का टीम के सदस्यों को सकारात्मक असर भी देखने को मिल
रहा है। जिसके तहत अभिभावक व युवा टीम उनके साथ इस मुहिम का हिस्सा भी बन रहे है
और उन्हें आश्वासन दिला रहे है कि इस मुहिम को कामयाब करने के लिए वह उनके साथ
कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेगें।
सत्यकर्म फॉउंडेशन के संस्थापक सदस्य अजय राव और
साहिल आर्य ने बताया कि स्मैक का नशा क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या के रूप में उभर
रहा है। जिसकी गिरफ्त में आकर न केवल युवा अपना जीवन बर्बाद कर रहे है बल्कि परिवार
के लोगों के लिए भी कई प्रकार की समस्याएं भी पैदा कर रहे है। वहीं नशे के आदि
युवक अपनी जरूरतों का पूरा करने के लिए कई प्रकार के गैर कानूनी कार्यो से लिप्त
हो रहे है। यह उनके परिवार के लिए सबसे बड़ा दुख का कारण बना हुआ है। इसी समस्या
को दूर करने के लिए कस्बे में सत्यकर्म फांऊडेशन की स्थापना की गई। जिसके माध्यम
से नशा विरोधी मुहिम को सफल करने का प्रयास किया जा रहा है। मुहिम के पहले चरण में
जहां वह छोटाबांस में पुलिस प्रशासन की मदद से पुलिस चौंकी खुलवानें में सफल रहे
है वहीं अब उन्होनें डोर टू डोर जाकर लोगों व युवाओं को जागरूक करने का बीड़ा
उठाया है। ताकि यह मुहिम हर घर तक पहुंचे और अधिक से अधिक लोग उनके साथ जुड़कर इस
मुहिम को सार्थक बना सके। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल व
डीएसपी रजत गुलिया की ओर से नशा विरोधी मुहिम में उनका जो सहयोग किया जा रहा है वह
भी सराहनीय है। प्रशासन के इस सहयोग से उन्हें उम्मीद है कि वह जल्द ही अपने
क्षेत्र को इस गंभीर नशे की जद से बाहर निकालने में सफल हो जाएगें।
ये भी पढ़ें..
Radaur
कार
की टक्कर से बाइक सवार की मौत
Chandigarh
डरे
नहीं-सजग रहें, नियमों की पालना करें तो कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा
कोरोना : विज
Yamunanagar
कोरोना
के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन सख्त, बस स्टैंड पर किया औचक निरीक्षण