27 जनवरी को पीडब्लयूडी कार्यालय घेराव
रादौर: क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों को लेकर रादौर विधायक डा. बीएल सैनी की एक्सईएन कार्यालय घेराव की चेतावनी पर एक्सईएन राजकुमार अपनी टीम के साथ रादौर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रादौर विधायक से मुलाकात की। जिसके बाद विधायक ने खस्ताहाल एसके मार्ग की स्थिति उन्हें दिखाई और क्षेत्र की अन्य सड़कों दुर्दशा के बारे भी उन्हें जानकारी दी। एक्सईएन ने विधायक को आश्वासन दिया कि जल्द ही इन सड़कों पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। लेकिन उसके बाद भी विधायक ने कार्यालय घेराव का कार्यक्रम स्थगित नहीं किया। उनका कहना है कि 27 जनवरी को एक्सईएन पीडब्लयूडी कार्यालय घेराव किया जाएगा। जिसके बाद एक ज्ञापन भी जिला उपायुक्त को भी सौंपा जाएगा।
डा. बीएल सैनी ने बताया कि एस.के
मार्ग पूरी तरह से खस्ताहाल हो चुका है। वैसे तो क्षेत्र का मुख्य मार्ग है, जो प्रदेश को तीन पड़ोसी राज्यों से
जोड़ता है। इससे हर दिन हजारों की संख्या में वाहन गुजरते है। लेकिन इसकी हातल ऐसी
हो चुकी है कि इससे चलना भी मुश्किल हो रहा है। हर दिन सड़क के गड्डो के कारण कोई
न कोई वाहन यहां पर पलटा रहता है। लेकिन सरकार व विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं
है। सरकार व विभाग के उच्चाधिकारियों से संपर्क कर वह क्षेत्र की 20 सड़कों की अप्रूवल करवा चुके है।
लेकिन स्थानीय अधिकारियों की ढीली कार्रवाई के चलते इन सड्कों पर अभी तक काम
नहीं लग पाया है। जिस कारण लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अगर
जल्द ही इन सड़कों के हालत नहीं सुधरे तो यहां से पैदल चलना भी मुश्किल हो जाएगा।
इसी समस्या को लेकर 27 जनवरी सुबह 11 बजे को पीडब्लयूडी विभाग के एक्सईएन
के कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया गया है। जिसमें भारी संख्या में
कांग्रेसी कार्यकर्ता व क्षेत्र के ग्रामीण भाग लेगें। इस अवसर पर विशाल रादौर, सुशील संधाला, बलजीत घेसपुर, प्रवीन बबली, जगमाल रादौर, जोगिंद्र व संजू इत्यादि मौजूद थे।
ये भी पढ़ें..