सिविल हॉस्पिटल में भी गणतंत्र दिवस की धूम
यमुनानगर | NEWS - भारत के 73वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में आज स्वास्थ्य विभाग, यमुनानगर द्वारा मुकन्द लाल जिला नागरिक अस्पताल में राष्ट्र सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का शुभारम्भ सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया द्वारा किया गया। सिविल सर्जन ने ध्वजारोहण कर उपस्थित सभी गणमान्यों को बधाई दी। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा मार्चपास्ट कर राष्ट्रध्वज को सम्मान दिया तथा कर्यक्रम के दौरान हॉली हार्ट विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग यमुनानगर के सी.एच.सी भम्बोल के कर्मचारियों द्वारा भी राष्ट्र सम्मान में प्रस्तुती दी गई।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने उपस्थित सभी को सम्बोधित करते हुये कहा की हमारा भविष्य आने वाली पीढि के हाथ में है तथा बच्चे ही हमारा आने वाला कल हैं। इसके साथ ही कोविड महामारी के चलते सभी को सतर्क रहना आवश्यक है, देखा जा रहा है कि युवा वर्ग कोविड के समय में सजग है तथा कोविड टीकाकरण में पूर्ण भाग ले रहे हैं। डॉ. दहिया ने बताया कि यह हर्ष का विषय है कि जिला यमुनानगर में कोविड वैक्सीन के पहले डॉज का टीकाकरण अपने लक्ष्य को 100 प्रतिशत प्राप्त कर चुका है, अर्थात जिले के सभी लाभार्थियों को पहली डॉज का टीका लगाया जा चुका है तथा दूसरी डॉज के टीकाकरण का कार्य भी सूचारू रूप से चल रहा है। जो स्वास्थ्य विभाग की एक बडी सफलता है। साथ ही डॉ. दहिया ने बताया कि अब 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों का भी टीकाकरण किया जा रहा है, जिससे की कोविड पर पूर्ण नियंत्रण पाया जा सके।
इसके साथ ही सिविल सर्जन डॉ. दहिया ने सभी से अपील की है कि सभी कोरोना स्वास्थ्य नियमों का पालन करते रहें ताकि आगे भी सभी को कोरोना जैसी महामारी से बचाया जा सके। डॉ. दहिया ने कहा सबसे पहले हम सब हिन्दुस्तानी हैं और हमें एक होकर रहना चाहिये तथा देश की एकता व अखण्डता को बनाये रखने के लिये आपसी भाईचारे का प्रसार करना चाहिये। समारोह के अंत में सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया द्वारा सभी प्रतिभागीयों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा स्वास्थ्य विभाग से विभिन्न अधिकारियों व कर्मचारियों (डॉ. पारस संधु, डॉ. वीपिन गोन्दवाल, डॉ. नवीन, डॉ. जगदीप, डॉ. नरेष के साथ-साथ अन्य कर्मचारियों) को 2021 में कोरोना काल में उनके अच्छे कार्य को देखते हुये ‘‘सैर्टीफिकेट ऑफ एप्रीसियेशन’’ का प्रमाणपत्र व पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग यमुनानगर के अधिकारी व कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।