Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Panchkula- 16 फरवरी को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे एक्सटेंशन लेक्चरर

𝐄𝐗𝐓𝐄𝐍𝐒𝐈𝐎𝐍 𝐋𝐄𝐂𝐓𝐔𝐑𝐄𝐑 𝐀𝐒𝐒𝐎𝐂𝐈𝐀𝐓𝐈𝐎𝐍 𝐄𝐋𝐀𝐀𝐍



पंचकूला
/
𝐂𝐢𝐭𝐲 𝐋𝐢𝐟𝐞 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚. 𝐂𝐨𝐦

पंचकूला में हरियाणा एक्सटेंशन लेक्चरर एसोसिएशन के एलान- 16 फरवरी को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे।

प्रदेशभर से 2 हजार से अधिक एक्सटेंशन लेक्चरर्स पहुंचेंगे पंचकूला।

एक्सटेंशन लेक्चरर्स का ऐलान, जब तक रोजगार सुरक्षित नहीं घर वापसी नहीं।

भीषण ठंड में घर व परिवार छोड़कर 37 दिनों से धरने पर बैठे हैं एक्सटेंशन लेक्चरर्स।

पंचकूला सेक्टर 5 स्थित धरना स्थल पर बैठे एक्सटेंशन लेक्चरर्स 16 फरवरी को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निवास स्थान का घेराव करेंगे।

प्रदेश भर से 2000 से अधिक एक्सटेंशन लेक्चरर पंचकूला पहुंचेंगे, जिसके बाद धरना स्थल से चंडीगढ़ की ओर कूच किया जाएगा।

प्रदेश की विपक्षी पार्टियों ने भी एक्सटेंशन लेक्चरर्स को अपना समर्थन दिया है।

आम आदमी पार्टी के नेता नवीन जयहिंद 16 फरवरी को एक्सटेंशन लेक्चरर्स के साथ घेराव में शामिल होंगे।

यह एक्सटेंशन लेक्चरर्स पिछले 37 दिनों से अपना आंदोलन चला रहे हैं।

कड़ाके की ठंड और बारिश के बीच एक टेंट के नीचे दिन रात गुजारने को मजबूर हैं। इनकी मांग है कि इन्हें जॉब सिक्योरिटी दी जाए।

इस भीषण ठंड में अपना घर परिवार छोड़कर महिला एक्सटेंशन लेक्चरर्स विवशता के साथ चूल्हे में खाना बना रही हैं।

पंचकूला सेक्टर 1 रेड बिशप में आयोजित पत्रकार वार्ता में एक्सटेंशन लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा के राज्य अध्यक्ष ईश्वर सिंह ज्वाइंट सेक्रेटरी सरोज दहिया महिला राज्य कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर इंदू, शैली, डॉक्टर पूजा ने बताया कि हम पिछले लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत है, लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही।

अपने छोटे-छोटे बच्चों को भी साथ लेकर आई हैं, इसके बावजूद उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

एक्सटेंशन लेक्चरर्स ने बताया कि सरकार नई भर्तियां निकालकर हमें बेरोजगार करना चाहती है और हमारे जलते चूल्हे को बुझाना चाहती है।

हम पिछले 10 सालों से नौकरी करते आ रहे हैं। हमारी भर्ती प्रक्रिया भी पारदर्शी थी।

यदि सरकार की मंशा साफ है तो हमें पक्का किया जाए।

आक्रोशित लेक्चरर्स ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार हमारी मांग नहीं मानती तो हम यहां से नहीं हिलेंगे और यही पर धरना देंगे।

ईश्वर सिंह ने बताया कि एक्सटेंशन लेक्चरर्स की मुख्य मांग रोजगार सुरक्षा, महंगाई भत्ता और सर्विस रूल्स लागू करना है।

इसके लिए उनके द्वारा पंचकूला में पिछले 37 दिनों से धरना दिया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें.. 

Chandigarh 

Chandigarh 

Panchkula 












Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads