शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने विकास कार्यो का लिया जायजा
जगाधरी | NEWS - शिक्षा मंत्री कंवरपाल अपने जगाधरी विधानसभा हलके के अंतर्गत गांव लाकड़ पहुंचे, वहां पहुंच कर उन्होंने गांव में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लाकड़ में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय में बनाए जा रहे कमरों व अन्य विकास कार्यो की गुणवत्ता जानी, उसके बाद विद्यालय में बनाई गई लाइब्रेरी की व्यवस्था का जायजा लिया। लाइब्रेरी में धार्मिक, ज्ञानवर्धक व शैक्षणिक हर तरह की पुस्तकें उपलब्ध पाई और विद्यार्थियों के लिए पढऩे की व्यवस्था सही रूप से पाई गई। उन्होंने कहा कि उनका पूरा प्रयास है कि सरकारी स्कूलों में वह सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए जो कि बड़े प्राइवेट स्कूलों में उपलब्ध होती है, सरकारी स्कूलों का सौंदर्यीकरण किया गया है। पिछले दो वर्षों में लाखों विद्यार्थियों ने प्राइवेट स्कूलों को छोडक़र सरकारी विद्यालयो में एडमिशन लिया और अब उनका लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा सरकारी विद्यालयों को सीबीएसई से मान्यता दिलवाई जाए। बहुत से विद्यालयों को सीबीएसई से मान्यता दिलवाई भी जा चुकी है और आगे भी दिलवाई जाएगी और ताकि सरकारी विद्यालयों में शिक्षा का स्तर ऐसे ही ऊंचा बना रहे।