विभिन्न स्थानों से अवैध देसी शराब की 43 बोतल बरामद
यमुनानगर | NEWS - पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने जिला पुलिस को अवैध शराब की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाए जाने के लिए निर्देश दिए हुए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए जिला पुलिस ने 4 विभिन्न स्थानों से अवैध शराब की 43 बोतल बरामद कर आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की। प्रबंधक थाना छप्पर रायसिंह ने बताया कि उनकी टीम ने गुप्त सूचना पर गांव दौलतपुर वासी सतीश पुत्र पूर्णचंद से अवैध शराब की 14 बोतल, थाना छछरौली की पुलिस टीम ने छछरौली माजरी वासी राहुल पुत्र मामचंद को अवैध शराब की 9 बोतल, थाना सदर जगाधरी की पुलिस टीम ने गांव तेलीपुरा वासी कृष्ण कुमार पुत्र कैलाश चंद्र को अवैध शराब की 9 बोतल, थाना गांधीनगर की पुलिस टीम ने जम्मू कॉलोनी वासी आरोपी रजत पुत्र मुंशीराम को अवैध शराब की 11 बोतल सहित गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की।