पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने की कार्यवाही
यमुनानगर | NEWS - जिला पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने चोर व खरीदार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी का सामान बरामद कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सेल के इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक चोरी की फिराक में गुलाब नगर जगाधरी में घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर एएसआई इम्तियाज अली, हेड कांस्टेबल विनोद, विपिन, सुरेंद्र, सुखविंदर की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में जिसकी पहचान गौशाला कॉलोनी जगाधरी निवासी अली हैदर उर्फ भूरा के नाम से हुई। आरोपी से पूछताछ की तो उसने चोरी के मामलो का खुलासा किया और आरोपी ने चोरी किया सामान अपने कॉलोनी के संजय उर्फ टीटू की दुकान पर अंबाला रोड पर बेच दिया। टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी टीटू को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि 25 जनवरी को पुलिस को रेलवे रोड जगाधरी निवासी सीताराम मित्तल ने शिकायत दी थी कि वह बर्तन व्यापारी है और रेलवे रोड जगाधरी मटका चौक के पास उसकी दुकान है। वह दोपहर को घर पर खाना खाने चला गया। पीछे से चोर ने दुकान के बाहर रखे तांबे की प्लेटें जिनकी कीमत करीब ₹30000 थी वह चोरी कर ली। मामले की जांच स्पेशल स्टाफ की टीम को दी गई। टीम ने कार्यवाही करते हुए पहले तो आरोपी भूरे को गिरफ्तार किया। उसके बाद भूरे ने पूछताछ में बताया कि वह सामान उसने कबाड़ी की दुकान पर संजय को बेच दिया। टीम ने कार्रवाई करते हुए संजय को भी गिरफ्तार कर लिया।