इन्कलाब मन्दिर में स्थापित क्रांतिकारी मंगल पांडे की प्रतिमा का अनावरण
रादौर | NEWS - गांव गुमथला राव में स्थित इन्कलाब मन्दिर में स्थापित महान क्रांतिकारी मंगल पांडे की प्रतिमा का आज विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने वर्चुअल माध्यम से अनावरण किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा शहीद हमारे देश की धरोहर है, मेरा सौभाग्य है कि आजादी के आंदोलन की शुरुआत करने वाले प्रथम क्रांतिकारी मंगल पांडे की प्रतिमा का मेरे द्वारा अनावरण किया गया। वही उन्होंने केंद्र सरकार से शहीदों को संवैधानिक रूप से शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग की। इस मौके पर इंकलाब मंदिर के सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष को शहीदों का चित्र भेंट कर सम्मानित किया।
READ ALSO - Haryana - धर्म परिवर्तन रोकने के लिए बिल कैबिनेट में पास