शॉट सर्किट: आग लगने से करीब एक एकड़ गन्नें क फसल जल गई और किसान को करीब डेढ़ लाख रूपए का नुकसान हुआ है..
गांव नाचरौन में बिजली की तार टूटकर एक किसान के गन्नें की फसल में गिर गई। जिससे हुए शॉट सर्किट से गन्नें की फसल में आग लग गई। आग लगने से करीब एक एकड़ गन्नें क फसल जल गई और किसान को करीब डेढ़ लाख रूपए का नुकसान हुआ है। प्रभावित किसान का आरोप है कि इस दौरान कई बार निगम के कर्मचारियों को फोन कर लाइन बंद करने को कहने का प्रयास किया गया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। जिससे लाइन कटने में देरी हुई और किसान का नुकसान अधिक हुआ। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची।
किसान लाभ सिंह ने बताया कि उनकी एक एकड़ भूमि में गन्ने की फसल खड़ी हुई थी। इसका बांड अंकित व अनुज के नाम है। उनके खेत से राझेड़ी फीडऱ की तारे गुजर रही है। यह काफी समय से ढीली पड़ी हुई है। कई बार वह तारों को कसने की मांग कर चुके है। सुबह से चल रही हवा के कारण यह ढीली तारे टूटकर उनके खेत में गिर गई और शाट सर्किट से गन्नें की फसल में आग लग गई। जैसे ही उन्हें सूचना मिली तो उन्होनें लाईन बंद करवाने के लिए निगम के कर्मचारियों व कार्यालय में कई बार फोन किया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। जिसके बाद आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों ने ही आपसी मदद से लाईन काटी और फिर आग बुझाने का प्रयास किया। घंटो बाद ग्रामीणों को इसमें सफलता मिली। उन्होनें कहा कि यह निगम की लापरवाही के कारण हुआ है। जिससे उन्हें करीब डेढ लाख का नुकसान हुआ है। किसान ने मुआवजे व निगम कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है।