लड़की को बदनाम करने के आरोप में पंचायत ने युवक का किया मुंह काला सोशल मीडिया पर हो रही है वीडियो वायरल
बिलासपुर | NEWS - बिलासपुर के घाट क्षेत्र के एक गांव नगली में पंचायत ने एक युवक का मुंह काला कर दिया। आरोप है कि युवक ने गांव की ही एक युवती की फोटो एडिट करके उसकी फोटो ससुराल भेज दी। जिस पर हंगामा हुआ तो पंचायत ने युवक को मुंह काला करने की सजा सुनाई।
बिलासपुर थाना क्षेत्र के गांव की युवती की शादी कुछ दिन बाद होने वाली थी परंतु इसी दौरान हंगामा हो गया कि युवती का किसी दूसरे युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। जिस पर उसके ससुराल वाले युवती के काम पहुंचे उन्हें पता चला कि गांव नगली का युवक, युवती से प्यार करता था। परंतु युवती ने उससे शादी करने से मना कर दिया। जिस बात से उस पर रंजिश रखने लगा, युवक ने अपनी फोटो को युवती की फोटो के साथ एडिट कर उसके मंगेतर के पास भेज दिया। जिससे उसकी ससुराल में हंगामा हो गया। दोनों पक्षों को लेकर बातचीत हुई। जांच पड़ताल करने पर पता लगा कि गांव के ही एक युवक ने इस तरीके की हरकत की है। गांव में मौजूद लोगों की पंचायत की गई, पंचायत ने इसे गंभीर मामला मानते हुए युवक का मुंह काला करने की सजा सुनाई। जिसके बाद युवक का मुंह काला किया गया। फिलहाल पुलिस के पास इस मामले में कोई शिकायत नहीं है वहीं युवक के मुंह काला करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।