सोनीपत - दीप सिंधु के शव पोस्टमार्टम के बाद सोनीपत एसपी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
सोनीपत पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा की प्रेस कांफ्रेंस
3 डॉक्टर के पैनल पर करवाया गया है शव का पोस्टमार्टम
रेश और लापरवाही ड्राइविंग के तहत किया गया है मामला दर्ज
पुलिस ने किए कई खुलासे
KMP पर हुए हादसे के दौरान दीप सिंधु गाड़ी से मिली है शराब की खुली बोतल
दीप सिधु के भाई के बयान पर किया गया है विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज
ड्राइवर और ट्रक मालिक की हुई पहचान, जल्दी होगी ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी
दीप सिधू की गाड़ी बादली से केएमपी पर देर शाम 7:15 पर की थी एंट्री
FSl टीम मौके पर लगातार कर रही है जांच
क्राइम सिन के मुताबिक ट्रक चल रहा था,पीछे से ट्रक में मारी गई है टक्कर
महिला साथी से प्राथमिक बातचीत में निकल कर आया सामने,
महिला रीना ने बताया हम कर रहे थे केएमपी पर ट्रैवलिंग
13 को USA से भारत आई थी महिला रीना
मौके पर क्राइम सीन टीम में 25 से 30 मीटर के स्पीड मार्क किए है नोट
गाड़ी में मिली है शराब की खुली बोतल
परिजनों का कहना दीप सिद्दू नहीं करता था किसी भी प्रकार का कोई नशा
पुलिस ने रक्त के सैंपल लेकर भेजी विसरा के लिए रिपोर्ट
पोस्टमार्टम की रिपोर्ट जल्द आएगी सामने
READ ALSO - Gohana - डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का बेरोजगारी को लेकर विपक्ष पर निशाना