शातिर बाइक चोर व खरीददार गिरफ्तार, आधा दर्जन बाइक बरामद
शहर से बाइक चोरी कर यूपी बेचता था आरोपी
Yamunanagar | NEWS - एंटी व्हीकल थेप्ट सेल की टीम ने आधा दर्जन बाइक चोरी के मामले में चोर व खरीदार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। एक आरोपी बाइक चोरी करता था उसके बाद उत्तर प्रदेश में जाकर खरीददार को बेचता था जो बाइक के स्पेयर पार्ट बेचने का काम करता था। सेल के इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक चोरी की बाइक लेकर बेचने के लिए कलानोर से होता हुआ उत्तर प्रदेश जाएगा। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक सुखविंदर सिंह,धर्मपाल, राजेश, लाभ सिंह, कमल, रविंदर की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक युवक बाइक पर आता दिखाई दिया। टीम ने उसे रोककर पूछताछ की तो उसके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई। पूछताछ में जिसकी पहचान ससोली माजरी निवासी अभिषेक उर्फ रुला पुत्र अमरपालके नाम से हुई। आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह चोरी की बाइक को बेचने के लिए उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के गांव छापुर निवासी अर्जुन पुत्र सुरेश के पास जाएगा। टीम ने मौके से ही आरोपी अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया। इंचार्ज ने बताया कि आरोपी अभिषेक बाइक चोरी करने के बाद उत्तर प्रदेश में अर्जुन को बेचता था। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि आरोपी अभिषेक ने 22 जनवरी व 9 फरवरी को थाना शहर यमुना नगर एरिया से बाइके चोरी की। 12 फरवरी और 3 फरवरी को थाना शहर जगाधरी एरिया से बाइके चोरी की। वैलेंटाइन डे के दिन 14 फरवरी को गांधीनगर थाना एरिया से बाइक चोरी की। इसके अलावा आरोपी अर्जुन ने थाना छप्पर एरिया सारण गांव से 15 अक्टूबर को बाइक चोरी कर उसके स्पेयर पार्ट निकाल लिए और बाइक को लावारिस हालत में झाड़ियों में छोड़कर फरार हो गया। इंचार्ज ने बताया कि आरोपी अभिषेक पर 2021 में आर्म्स एक्ट व चोरी के दो मामले दर्ज हैं जो कोर्ट में विचाराधीन है। इस बार उनकी टीम ने चोर व खरीदार को गिरफ्तार किया है।