भाजपा सरकार खिलाड़ियों के सीधे डीएसपी बनने पर पहले ही रोक लगा चुकी है, अब क्लास 1, 2 और 3 की नौकरियों में उन्हें मिलने वाले तीन फीसद आरक्षण को भी खत्म कर रही है !
चंडीगढ़ / 𝐂𝐢𝐭𝐲𝐥𝐢𝐟𝐞𝐡𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚.𝐂𝐨𝐦
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा
ने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार दुनिया भर में अपनी मेहनत से देश-प्रदेश का नाम रोशन
करने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों से खिलवाड़ कर रही है। उन्हें अफसर बनने से रोक
दिया गया है और उन्हें चपरासी बनने के लिए मजबूर किया जा रहा है। प्रदेश की
भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार खेलों के नक्शे से हरियाणा का नाम मिटाने की साजिश में
जुटी है। इसलिए ही सरकारी नौकरियों में भर्ती के दौरान खिलाड़ियों को मिलने वाले
आरक्षण को समाप्त कर दिया गया है।
कुमारी सैलजा ने कहा कि खिलाड़ियों ने लगातार देश-प्रदेश का नाम दुनिया के हर कोने में रोशन किया है। कॉमनवेल्थ, एशियाई खेल, ओलिंपिक व वर्ल्ड चैंपियनशिप में लगातार मैडल बटोरने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों की संख्या देश में सर्वाधिक होती है। इसकी वजह उनकी मेहनत और अच्छी सरकारी नौकरी मिलने की उम्मीद रहती है।
बच्चों का सपना देश के लिए मैडल लाना
कहा कि खिलाड़ियों की लोकप्रियता को
देखते हुए आज हर गांव में बच्चे खेल के प्रति आकर्षित हैं। इनकी वजह से ही कितनी
ही नर्सरी, अकेडमी,
अखाड़े आदि चल रहे हैं। इनमें तैयारी कर
बच्चों का सपना देश के लिए मैडल लाना और उसके आधार पर अच्छी नौकरी पाना रहता है।
लेकिन, प्रदेश सरकार इनका हौंसला बढ़ाने की बजाए हतोत्साहित करने में
जुटी है।
सरकार खेल और खिलाड़ी को प्रदेश से खत्म करना चाहती है
भाजपा सरकार खिलाड़ियों के सीधे डीएसपी
बनने पर पहले ही रोक लगा चुकी है। अब क्लास 1,
2 और 3
की नौकरियों में उन्हें मिलने वाले तीन
फीसद आरक्षण को भी खत्म कर रही है। इससे सरकार की मंशा का साफ पता चलता है। यह
सरकार खेल और खिलाड़ी को प्रदेश से खत्म करना चाहती है।
खिलाड़ियों के नौकरियों में आरक्षण का प्रावधान बरकरार रखना होगा
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जो
खिलाड़ी किसी भी पद के लिए जरूरी योग्यता रखते हैं,
तो फिर उनसे आरक्षण का लाभ क्यों छीना
जा रहा है। सरकार खिलाड़ियों को सिर्फ खेल विभाग में ही क्यों लगाना चाहती है, यह समझ से परे है। किसी भी सरकारी पद के लिए जरूरी शैक्षणिक
योग्यता पूरी करने वाले खिलाड़ियों को आरक्षण का फायदा दिया जाना बिल्कुल भी गलत
नहीं हैं। उनके लिए तमाम नौकरियों में आरक्षण का प्रावधान बरकरार रखना होगा।
कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से खिलाड़ियों के साथ है और उनके हितों की अनदेखी नहीं होने देगी। खिलाड़ियों के लिए सिर्फ ग्रुप-डी की नौकरी में आरक्षण रहने से न तो उनका जीवन स्तर ऊंचा उठ पाएगा और न ही उन्हें वह सम्मान मिल पाएगा, जिसके वे असली हकदार हैं।
.png)

